Rajasthan Police Constable Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों कुछ लोगों के सड़क किनारे डांस करने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही एक युवती राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात है। वो अपने दोस्तों संग NH पर गाड़ी रोककर स्पीकर बजाकर डांस कर रही हैं।

सड़क किनारे डांस करने का वीडियो वायरल

वीडियो जिसे विभिन्न यूजर्स द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि NH के किनारे एक ट्रैवलर खड़ी है। एक बड़ा-सा ब्लूटुथ स्पीकर सड़क पर रखा हुआ है और कुछ लोग संभवतः दोस्तों का ग्रुप डांस कर रहा है। इन लोगों में से एक युवती राजस्थान पुलिस की महिला कांस्टेबल बताई जा रही है। हालांकि, जनसत्ता इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Bareilly Dowry Shocker: दूल्हे ने दहेज में 20 लाख और कार मांगने के आरोपों को बताया गलत, कहा – मैं प्लस साइज का हूं इसलिए नहीं की शादी

इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने पुलिस की भूमिका और उनके व्यवहार पर सवाल उठाने शुरु कर दिए। एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – अगर आप राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं, तो किसी भी हाईवे पर अपनी गाड़ी रोक कर बीच सड़क पर डांस कर सकते हैं, कोई कारवाई नहीं होगी! ऐसा ही कांस्टेबल प्रियंका शेखावत कर रही है। अगर यह कांस्टेबल नहीं होती तो अब तक कार्रवाई हो चुकी होती, वैसे सारे नियम कानून गरीबों के लिए बने हैं।

इस पोस्ट पर बाकी यूजर्स ने भी मिलाजुला रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा – ये लोग खुद ही कानून की धज्जियां उड़ाते हैं, बाकी लोगों को क्या संभालेंगे। दूसरे यूजर ने कहा – इस वीडियो में ना ही वो ड्यूटी पर हे और ना ही वो वर्दी में है। सबसे बड़ी बात की वो रस्ते के बीचों बीच नहीं परन्तु साइड में डांस कर रही है। इस लिए इस पे कोई कार्यवाही नहीं होगी।

मेरी साइज का हेलमेट मिलता ही नहीं… ट्रैफिक पुलिस ने समझा चाचा बोल रहे हैं झूठ, फिर जो हुआ वो भी खा गए चक्कर, देखें Viral Video

एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – अगर आम आदमी हाईवे पर गाड़ी रोककर 10 सेकंड खड़ा हो जाए तो चालान, FIR, गाड़ी जब्त। लेकिन अगर बिना वर्दी के पुलिस बीच सड़क पर डांस कर रही हो तो कानून खुद तालियां बजाने लगता है। राजस्थान पुलिस अब कानून-व्यवस्था नहीं, कंटेंट क्रिएशन विभाग लग रही है। नियम सबके लिए बराबर होते हैं, बस वर्दी वालों के लिए ऑप्शनल। जनता की सुरक्षा जाए भाड़ में, पहले रील वायरल होना जरूरी है। वर्दी जिम्मेदारी की निशानी होती है, हाईवे को स्टेज समझने का लाइसेंस नहीं।

बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक मामले में राजस्थान पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई थी।