Emotional Viral Video: राजस्थान से सामने आया एक दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। यह वीडियो राजस्थान पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड के दौरान का है, जहां अपने बेटे की सफलता देखकर एक मां की आंखें खुशी से छलक पड़ीं।

पूरा परिवार हो गया भावुक

इंस्टाग्राम पर vijay_sharma_0612 नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि परेड खत्म होने के बाद जब नव नियुक्त पुलिसकर्मी ने अपनी मां के पास जाकर उन्हें सम्मान और प्यार के तौर पर अंगूठी पहनाई, तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस भावुक पल में मां ने बेटे को गले से लगाया और रो पड़ीं — लेकिन ये आंसू गर्व और खुशी के थे।

ट्रेन में शैंपू लगाकर नहाने लगा शख्स, देखते रह गए सभी यात्री, Viral Video देख यूजर्स बोले – बड़े खतरनाक लोग हैं यार

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस दौरान कैसे पिता भी इस पल को देखकर गर्व से मुस्कुरा रहे हैं। बेटे की सफलता और परिवार के गर्व का ये दृश्य इंटरनेट पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है। यूजर्स लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं — “यही असली सफलता है, जब मां-बाप का सिर गर्व से ऊंचा हो जाए।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक यूजर ने लिखा, “इस पल की कीमत कोई सैलरी या पद नहीं चुका सकता, यह तो माता-पिता की दुआओं का फल है।” वहीं एक अन्य ने कहा, “ये देखकर आंखों में अपने आप आंसू आ गए, जय हिंद!” जबकि एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – पीछे वो इंसान है, जो मां के जितना ही खुश होगा या शायद ज्यादा भी। फर्क बस इतना है कि वो ना ही रो सकता है और ना ही अपने बच्चे से लिपट के खुशी का इजहार कर सकता है। आखिर बाप तो बाप होता है।

जीवनसाथी हो तो ऐसा… अपने बदले पत्नी को पहनाया हेलमेट, वजह पूछने पर कह दी दिल छू लेने वाली बात, Viral Video देख यूजर्स हो गए खुश

बता दें कि राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित इस पासिंग आउट परेड में कई नए जवानों ने अपने प्रशिक्षण की सफल समाप्ति का जश्न मनाया। लेकिन इस परिवार का यह अनोखा भावनात्मक पल सभी के लिए प्रेरणा बन गया। यह वीडियो न सिर्फ एक बेटे की उपलब्धि को दर्शाता है, बल्कि यह दिखाता है कि माता-पिता के आशीर्वाद और त्याग के बिना कोई भी सफलता अधूरी है।