राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले नेता अपने वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं। इसी बीच राजस्थान के महुआ से निर्दलीय विधयाक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों के जूते साफ करते दिखाई दे रहे हैं। विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं के जूते की पॉलिश करते हुए नजर आ रहे हैं।
राजस्थान के महुआ से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों के जूते पॉलिश करते और पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि विधायक ऐसा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए कर रहे हैं। वीडियो में विधायक ओम प्रकाश हुड़ला गले में माला पहने मंच पर बैठे हैं और एक एक कर लोगों के जूते साफ कर रहे हैं।
मंच पर ही मोची के अवतार में आ गए विधायक
बताया जा रहा है कि दौसा जिले के महुआ पुलिस थाने के सामने निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने एक टेंट लगवाया और फिर वह मोची के अवतार में आ गए। इसके बाद विधायक ने एक एक कर लोगों के जूते पॉलिश करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर अब उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, जातिय भेदभाव मिटाने के लिये आज उन्होंने सबके पैर छुये… जूता पॉलिश की, दूसरें के पैर को खुद के सिर से लगाया। अब अगर ये पूछ लो कि बीते 5 सालों में वर्ण व्यवस्था खत्म करने के लिये इन्होंने क्या क्या किया तो क्या विधायक साहब जवाब दे भी पायेंगे?’ एक ने लिखा, ‘ये अच्छे विधायक हैं, कम से कम एक दिन तो लोगों की सेवा में हाजिर हुए हैं। निर्दलीय हैं तो कितना ही काम करवा लेंगे।’
राममोहन सिंह यादव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इससे पता चलता हैं कि चुनाव होने वाला है।’ एक ने लिखा, ‘अगर इनसे विकास को लेकर पूछा जाएगा तो ये वंदे मातरम और जय श्री राम का नारा लगाने लगेंगे।’ एक ने लिखा, ‘अगर जीत कर विधायक बन गए तो इन्हीं लोगों से विधायक जी जूते साफ करवाएंगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसी तस्वीर देखने के बाद यह पता चल जाता है कि चुनाव आने वाले हैं।’
वहीं विधायक जूते पॉलिश करने पर कहा है कि हम कार्यकर्ता और जनता को ये अहसास दिलाना चाहते हैं कि विधायक छोटा होता है, मतदाता बड़ा होता है। मतदाता और कार्यकर्ता का विधायक सेवक होता है: