Rajasthan Viral Video: शादी के लड्डू… जो खाए वो पछताए, जो ना खाए वो भी पछताए। किसी ने सही ही कहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिनकी शादी हो गई है वो भी आमतौर पर शिकायत करते दिख जाते हैं और जिनकी नहीं हुई है वो शादी करने को लेकर उत्साहित और परेशान दोनों रहते हैं। इसी बात को सिद्ध करता एक पत्र इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूर्व विधायक से शादी कराने की गुहार लगाई
पत्र राजस्थान के एक अविवाहित शख्स द्वारा लिखा गया है, जो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। 43 साल की उम्र में भी अविवाहित युवक ने चोमू विधानसभा के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा से अपनी शादी करवाने की गुहार लगाई है। युवक ने पत्र में लिखा है कि उसकी शादी नहीं हो रही है, इसलिए वह चाहता है कि पूर्व विधायक उसकी शादी करवाने में मदद करें।
शख्स ने पत्र में अपनी परेशानी खुलकर बताई और उम्मीद जताई कि रामलाल शर्मा उसकी परेशानी दूर कर देंगे। वायरल हो रहे इस पत्र में युवक का मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है। फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जिज्ञासा का विषय बना हुआ है। हालांकि, जनसत्ता स्वतंत्र रूप से किसी भी दावों की पुष्टि नहीं करता है।
‘भैया, क्या कर रहे हो…?’, महिला पैसेंजर के साथ रैपिडो बाइक टैक्सी चालक ने की बदसलूकी, गिरफ्तार
बता दें कि बीते दिनों पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस क्लिप में वे मजाकिया अंदाज में कहते नजर आ रहे थे कि कुछ समाजवादी लोग ऐसे हैं, जिन्हें समाज के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता। उनकी उम्र 40 साल हो गई है, लेकिन समाज वाले उन पर भरोसा नहीं कर रहे, इसलिए उनकी शादी नहीं हो रही।
बताया जा रहा है कि भाषण के वायरल होने के बाद ही युवक ने उन्हें यह पत्र लिखा। उसने इस बयान को अपनी जिंदगी से जोड़ते हुए पूर्व विधायक से अपनी शादी में मदद की मांग की और कहा कि वे उसकी शादी करा दें। लोग अब इस घटना को मजाक और हैरानी, दोनों नजरिए से देख रहे हैं।
