पबजी खेलते हुए सीमा को सचिन से प्यार हुआ और वह पाकिस्तान भारत आ गईं। इसी बीच पबजी और फ्रीफायर गेम खेलने के बाद एक बच्चे की बिगड़ी हालत देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे। बच्चे को एक स्पेशल स्कूल में भेजा गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। बच्चे की हालत को लेकर स्पेशल शिक्षक ने जो बातें कहीं हैं, उसे हर माता पिता को जरूर सुनना और समझना चाहिए।

ऑनलाइन गेम की लत से बिगड़ी बच्चे की हालत

राजस्थान में एक लड़के को ऑनलाइन गेम की ऐसी लत लगी है कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। विशेष शिक्षक भवानी शर्मा के मुताबिक, ‘वह फ्री फायर और पबजी जैसे गेम का आदी हो गया था। ऐसे गेम में बच्चों को जब हार मिलती है तो यह तो वह सुसाइड जैसे कदम उठाने लगते हैं या फिर उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है।’

गेम में मिलने वाली हार से बिगड़ता है मानसिक संतुलन

भवानी शर्मा ने बताया, “यह बच्चा भी अपना मानसिक संतुलन खो चुका है। हमने बच्चे के लिए खेल गतिविधियों का एक प्रारूप तैयार किया है और उसके अनुसार हम बच्चों को गेम को जीतने में मदद करते हैं ताकि वह हार के डर पर काबू पा सके और अपनी जीत को याद रख सके।” भवानी शर्मा ने बताया कि ऐसे गेम का आदी बनने के बाद बच्चे मानसिक संतुलन खो बैठते हैं और फिर उन्हें पहले का कुछ भी याद नहीं रहता।

इस खबर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

@Gauravgautamsah लिखते हैं, ‘कबड्डी खेलो और चुस्त रहो, मोबाइल वाले गेम से हमें दूर रहना चाहिए।’ अरुण ने लिखा, ‘बच्चों को बचाओ कहीं देर न हो जाए, बच्चे मोबाइल के आदी हो रहे हैं। उन्हें पुराने खेलों की तरफ मोड़े, मोबाइल ना दें, बेकार बना देगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘बच्चों के अधिक गेम खेलने से दिमाग पर दबाव पड़ता है, इससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है।’

हितेश नाम के यूजर ने लिखा, ‘किसी भी इस तरह का बयान बिना किसी रिसर्च और जानकारी के नहीं देना चाहिए, इससे लोगों में अधिक घबराहट हो सकती है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘यह मस्तिष्क से जुड़ी भी कोई समस्या हो सकती है, बच्चे का MRI करवाना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग के इस्तेमाल पर पाबंदियां लगा देनी चाहिए। बच्चों को बचाना होगा।’

बता दें कि कई गेम खेलते हुए बच्चों के सुसाइड करने के मामले सामने आने के बाद सरकार के इस दिशा में भी कदम उठाये थे। पबजी जैसे गेम पर बैन लगाया गया था। हालांकि बच्चे नए नए गेम के चक्कर में पड़ते जा रहे हैं और सुसाइड जैसे मामले सामने आ रहे हैं।