ट्रेन में सफर करने से पहले हमें कई हिदायतें दी जाती है, जैसे चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश ना करना, किसी अनजान शख्स का दिया हुआ ना खाना, ट्रेन के गेट पर ना खड़ा होना इत्यादि। लेकिन कई लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे लोगों के साथ दुर्घटना होती है और फिर लोगों के लिए सबक बन जाते हैं। राजस्थान से एक ऐसी ही घटना का वीडियो सामने आया है।
राजस्थान के आबू रोड स्टेशन का बताया जा रहा वीडियो
राजस्थान के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर एक घटना घटित हुई है, जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स बच्ची के साथ ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और बच्ची के साथ शख्स ट्रेन के नीचे आ गया। इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई।
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गई जान
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्टेशन से ट्रेन निकल चुकी थी। तभी एक व्यक्ति बच्ची और महिला के साथ ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगता है। बच्चे के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान शख्स का संतुलन बिगड़ा और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गया। ट्रेन के नीचे आ जाने के कारण शख्स की जान चली गई। बच्ची को भी नहीं बचाया जा सका। यह घटना शख्स की पत्नी के सामने हुई है।
अरविंद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इतने जागरूकता अभियान, और घोषणाओं के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आते हैं। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में शख्स और बच्ची की मौत बहुत ही दुखद है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ऐसी घटना होने के बाद भी लोग बार-बार चलती ट्रेन में क्यों चढ़ते हैं?’
@SirajChanda यूजर ने लिखा, ‘जब तक दरवाजा बंद न हो, ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। लेकिन भारतीय सुरक्षा मानक का क्या कहें?’ @imaashish_ ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बच्चों के साथ सफर करने के दौरान लोगों को कहां पहुँचने की इतनी जल्दी होती है? खुद तो गए बच्चे को ले गये।’ एक अन्य ने लिखा कि आखिरकार लोग सबक क्यों नहीं लेते हैं? अक्सर इस तरह की घटनाओं में लोगों की जान जाती है।