उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र से विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने एक रैली को संबोधित करते हुए बताया कि कुंडा और बाकी विधानसभा सीटों में क्या अंतर है। इसके साथ उन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर से
प्रत्याशी गुलशन यादव पर कटाक्ष किया।
राजा भैया ने बताया कि मुझसे मीडिया चैनल के रिपोर्टर पूछते हैं कि इस बार कौन सा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं तो मैं उनसे कहता हूं कि आप गलत व्यक्ति से सवाल पूछ रहे हैं। इसका जवाब देने वाली तो कुंडा की जनता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो कुंडा की तरह यूपी में 403 विधानसभा क्षेत्र हैं लेकिन कुंडा इन सबसे अलग है।
राजा भैया ने कहा, ‘ क्या आप लोगों को पता है कि बाकी विधानसभा और कुंडा के क्षेत्र में क्या अंतर है। हर प्रत्याशी को अपनी विधानसभा से प्रेम होता है लेकिन यहां की जो बात अलग है, वह ये है कि पूरे विधानसभा में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड मतों से जीतने वाला प्रत्याशी कुंडा से है।’ राजा भैया ने अपने संबोधन में कहा कि किसी विधानसभा ने अपनी लीड बना ली होगी लेकिन ये कुंडा की आरती और कुंडा का पानी है।
उन्होंने गुलशन यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बात पर दुख होता है कि अपनी पार्टी की नीतियां बताने के बजाय मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे नेता राजा भैया की बुराई बताने में लग जाते हैं। उन्होंने अवधी भाषा में कहा कि कहा जा रहा है कि इस बार राजा भैया को मिटा देंगे.. इस बार ऐसा कर देंगे, वैसा कर देंगे। इनको यह नहीं पता है कि कुंडा की जनता का प्यार हमारे साथ है।
यूजर्स के कमेंट : राजा भैया के इस भाषण पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। रघुवीर यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि राजा भैया के खिलाफ कोई कितना भी गलत शब्द बोलता है लेकिन राजा भैया कभी असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल नहीं करते। सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा – कभी मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के पीछे लगे रहने वाले आज उन पर ही तंज कस कर रहे हैं।