उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा सीट से विधायक व जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चुनावी प्रचार करने में लगे हुए हैं। एक समाचार चैनल ने उनसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अभिषेक बच्चन अमिताभ बच्चन नहीं बन सकते हैं।

दरअसल उनका यह इंटरव्यू ‘इंडिया टीवी’ चैनल पर हो रहा था। इस दौरान रिपोर्टर ने राजा भैया से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कई सवाल पूछे। रिपोर्टर ने राजा भैया से सवाल किया, ‘ रियासत से लेकर सियासत तक का सफर आपने कैसे तय किया?’ इसके जवाब में राजा भैया ने कहा – रियासतें तो 75 साल पहले खत्म हो गईं। सियासत की बात की जाए तो हमने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद राजनीति में कदम रखा।

उन्होंने बताया कि शुरू से ही हमारा यह कांसेप्ट था कि हमें गांव में ही रहना है। हमारे कुंडा विधानसभा के लोग आते गए और यह राजनीति का सफर यूं ही बढ़ता चला गया। उनसे पूछा गया कि आपका नाम तूफान सिंह भी कहा जाता है तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज किया। इसके साथ उन्होंने हंसते हुए कहा कि मगरमच्छ और तूफान सिंह जैसी कोई बात नहीं है।

गुलशन यादव पर किया गया सवाल : राजा भैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे गुलशन यादव को लेकर रिपोर्टर ने पूछा कि आपके सामने ऐसे लोग हैं, जिन्हें आपने उंगली पकड़कर चलना सिखाया था। आपके लिए वह अभद्र टिप्पणी करते दिखाई दिए हैं। उनके विषय पर क्या कहेंगे? राजा भैया ने जवाब दिया कि हम किसी के बारे में कुछ नहीं कहते हैं। केवल अपनी बात करते हैं। जिसके जैसे संस्कार हैं, वह उसी तरह की बात करेगा।

अखिलेश और मुलायम पर कही यह बात : कुंडा एमएलए से रिपोर्टर ने पूछा कि कहा जाता है कि यहां पर आप का कानून चलता है? इस पर राजा भैया ने रिपोर्टरों से कहा कि आपको यहां आने के बाद कुछ ऐसा महसूस हुआ क्या? सभी जगहों की तरह यहां भी भारत सरकार का कानून चलता है। सपा प्रमुख को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश में जमीन आसमान का अंतर है। अभिषेक बच्चन कभी अमिताभ बच्चन नहीं हो सकते हैं।