बलासोर में हुए रेल हादसे को लेकर पूर देश का माहौल गमगीन है। यह हादसा कैसे हुआ, किसकी लापरवाही से हुआ इसको लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं। इसी बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहे हैं कि कैसे ‘कवच’ सिस्टम दो ट्रेनों के बीच एक्सीडेंट को रोकता है। इस वीडियो को शेयर कर तमाम लोगों ने सवाल उठाये हैं।
‘कवच’ को लेकर क्या बोले थे अश्विनी वैष्णव?
कवच सिस्टम को लेकर अश्विनी वैष्णव ने एक टीवी चैनल पर बताया था, “हम अपना एक सिस्टम कवच बना रहे हैं। कवच यूरोप के सिस्टम से भी ज़्यादा बेहतर है। हमने एक टेस्ट भी किया। इस टेस्ट में एक ट्रेन में मैं भी सवार था। एक ही ट्रैक पर दो तरफ से हाई स्पीड में ट्रेनें आ रही थीं। ठीक 400 मीटर की दूरी पर कवच सिस्टम ट्रेनों को ख़ुद से रोक देता है।” इतना ही नहीं अश्विनी वैष्णव ने इसका डेमो भी दिखाया था। एक ऐसी ट्रेन में वह सवार भी हुए थे।
लोग उठा रहे ऐसे सवाल
हालांकि बालासोर में हुए एक्सीडेंट के बाद अश्विनी वैष्णव का यह वीडियो शेयर किया जा रहा है और कुछ लोग तंज कस रहे हैं। @omthanvi ने लिखा, “रेल मंत्री खुद कह रहे थे कि यूरोप के सुरक्षा सिस्टम से ‘कवच’ सिस्टम आगे है। ट्रेनें टकरा नहीं सकतीं, 400 मीटर पहले अपने आप रुक जाएंगी। कब तक बुद्धू बनाएंगे?” @MamtaTripathi80 यूजर ने लिखा, “233 लोगों की ओडिशा एक्सीडेंट में मौत हो गई, हज़ारों लोग घायल हैं। ‘रेल कवच’ जुमला साबित हुआ जिस पर करोड़ों ₹ बर्बाद हुए।”
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने अश्विनी वैष्णव का वीडियो शेयर कर लिखा कि “काश ऐसा कोई ‘कवच’ वास्तव में होता।” सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “अब कहेंगे, हमारे इस “कवच” ने बचा लिया, नहीं तो हजारों मरते। जैसा कि कोरोना काल में कहा था, हमने बचा लिया नहीं तो लाखों और मरते। पब्लिसिटी, प्रोपोगेंडा में इनका कोई सानी नहीं।” @aditytiwarilive यूजर ने लिखा कि कहां गया कवच जिसका जिक्र मंत्री कर रहे थे? बता रहे थे की यूरोप के सुरक्षा मॉडल पर ट्रेन विकसित हैं।
रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने इस सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने बताया है कि, “कवच सिस्टम रूट के आधार पर होता है। दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली बॉम्बे रूट पर ही फिलहाल कवच सिस्टम को लगाया जा रहा है। प्रक्रिया में है। जिस रूट पर हादसा हुआ, वहां कवच सिस्टम शुरू नहीं हुआ था।”