पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मची खींचतान रविवार को खत्म हो गई। राहुल गांधी ने ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही राज्य में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा होंगे। सीएम चेहरे की घोषणा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये मेरा फैसला नहीं है, बल्कि ये पंजाब का फैसला है। मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा लुधियाना में आयोजित की गई वर्चुअल रैली में की गई, जहां राहुल गांधी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ मौजूद थे।

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी की खूब तारीफ की। चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि ये बहुत गरीब परिवार से आते हैं। इन्होंने गरीबी को जिया है और गरीबों के दुःख-दर्द को जानते, समझते हैं। सिद्धू के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात का जिक्र भी राहुल गांधी ने सभा में किया लेकिन राहुल गांधी के बयान का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तंज कस रहे हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारे दिल और खून में पंजाब है। सिद्धू जी के दिल और खून में पंजाब है। आप काट के देखिए कभी, खून निकलेगा। उसमें पंजाब दिखाई देगा। अब राहुल गांधी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तंज कस रहे हैं।

पत्रकार सुशांत सिन्हा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि सिद्धू जी ने राहुल जी का प्रस्ताव सुनकर आंखें हीं बंद कर ली, डर के मारे शायद। दिगंबर नाहरवाला ने लिखा कि मेरे पंजाबी मित्रो, इनके झांसे में आ मत जाना। अगर इनका कहा भूल से भी आपने कर दिया (काटकर खून चेक कर करना) तो सीधा हत्या का मुकदमा लगेगा आप लोगों पर और फिर यह कहीं दिखने वाले नहीं है।

बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने लिखा कि नवजोत सिंह सिद्धू के दिल में खून में पंजाब नहीं पाकिस्तान है, कोई समझाए राहुल गांधी को! मीरा सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि सिद्धू बेचारे की सांस हलक में अटक गई, जब पंजाब में राहुल गांधी ने ये कहा.. “सिद्धू के दिल में खून है…खून में पंजाब है.. कभी काट के देखिएगा.. पंजाब दिखेगा”। मोहन मेवाड़ नाम के यूजर ने लिखा कि वैसे राहुल गांधी ने यह तो बताया है कि काटोगे तो खून निकलेगा और खून में पंजाब होगा लेकिन यह कहना भूल गए कि काटना क्या है?

संगीता नाम के यूजर ने लिखा कि सिद्धू सोच रहे होंगे कि कोई अभी तलवार ना लेके आ जाए कि लाओ खून चेक करते हैं। पंजाब का कोई भरोसा नहीं है। आभा नाम की यूजर ने लिखा कि अरे राहुल जी, आपका बोलना जरूरी है क्या? क्योंकि जब आप बोलते है तो किसी को समझ नहीं आता है कि आप कहना क्या चाहते है? केवल और केवल हंसी के पात्र ही बनते हैं।