कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुंच चुकी है। इस यात्रा में राहुल गांधी का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। अब राहुल गांधी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कोटा में अपने साथी नेताओं और यात्रियों के साथ फीफा मैच देख रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल और दूसरे नेताओं के साथ मिलकर मोरक्को बनाम स्पेन का मैच देख रहे हैं। इसके लिए एक बड़ी स्क्रीन लगा दी गई है।

फुटबॉल देखते राहुल गांधी का वीडियो वायरल

रात्रि विश्राम के दौरान राहुल गांधी अन्य यात्रियों के साथ फुटबॉल मैच देख रहे हैं। राहुल गांधी को कई मौके पर फुटबॉल खेलते हुए देखा गया है। वह फुटबॉल प्रेमी भी माने जाते रहे हैं। हालांकि राहुल गांधी को फुटबॉल मैच दिखाए जाने पर कांग्रेस आचार्य प्रमोद ने ट्वीट किया है। आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर लिखा, “MCD का रिजल्ट भी देखना चाहिए।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@Tyagi_G_ यूजर ने लिखा कि अगर MCD का रिजल्ट दिखा दिया तो फिर सच्चाई कैसे सामने आएगी? कुछ भी कहो लेकिन आसपास कुछ ऐसे लोग जरूर हैं जो राहुल को ये एहसास होने ही नहीं देते कि असलियत क्या है! @Bunty7Sging2 यूजर ने लिखा कि आचार्य जी आप कौन सी पार्टी में हो? आप हमेशा पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी करते रहते हैं, खड़गे जी, राहुल जी, प्रियंका जी को आपकी बातों का संज्ञान लेकर आपको पार्टी से बाहर करना चाहिए। आप पार्टी को खोखला करने का काम कर रहे हैं।

@K52433402Ramesh यूजर ने लिखा कि आजकल आचार्य जी खूब बैटिंग कर रहे हैं कांग्रेस के खिलाफ, लगता है काफी नाराज चल रहे हैं। वैसे बाबा जी जो हकीकत है उसको बयां करने की हिम्मत रखते हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये मैच भी राहुल गांधी अंबानी के प्लेटफ्रॉम पर देख रहे हैं, इसका तो बहिष्कार करना चाहिए था। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आज मैच देख लिया कोई बात नहीं लेकिन राहुल जी कम से कम आठ दिसंबर को चुनाव के नतीजे जरूर देख लेना!

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश कर गई थी। यात्रा के झालावाड़ पहुंचने के बाद मोदी-मोदी के नारे भी लगाये गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। राजस्थान में राहुल गांधी ने कहा कि मैं भाजपा और आरएसएस से नफरत नहीं करता, पर मैं देश को डरने नहीं दूंगा। महंगाई बढ़ रही है, लेकिन पूरा धन कुछ तीन चार उद्योगपतियों के हाथ जा रहा है जो सही नहीं है।