कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान की सरहाना किए जाने के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति को निशाने पर लिया। हक्कानी आतंकी नेटवर्क की गिरफ्त से एक अमेरिकी-कनाडाई परिवार को सुरक्षित बचाने पर ट्रंप ने पाकिस्तान की सराहना की थी। राहुल ने ट्वीट कर मोदी पर तंज कसा, “मोदी जी जल्दी कीजिए, ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप एक बार फिर गले लगना चाहते हैं।” ट्वीट के साथ, कांग्रेस नेता ने ट्रंप के नवीनतन बयान का एक चित्र पोस्ट किया जिसमें लिखा हुआ था कि ‘अमेरिका, पाकिस्तान और उसके नेताओं के साथ बेहतर रिश्ता बनाने के लिए शुरुआत करना चाहता है। कई मोचोर्ं पर साथ देने के लिए धन्यवाद इस्लामाबाद।’
ट्रंप ने इससे पहले पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला था और आरोप लगाया था कि ‘जिन आंतकियों से हम लड़ रहे हैं, पाकिस्तान उन्हें पनाह दे रहा है।’ट्रंप द्वारा पाकिस्तान की आलोचना जून माह में मोदी के अमेरिका दौरे के बाद आई थी। उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप गले मिले थे और ट्रंप ने मोदी को ‘सच्चा दोस्त’ बताया था।
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर कई लोग उनका बहुत मजाक उड़ा रहे हैं। इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर ने लिखा पप्पू जी डिप्लोमसी भी चीज होती है जो आपके दीमाग में नहीं आनी, आप अपने पोकेमॉन के साथ खेलो बेटा। एक ने लिखा आओ दो मिनट मौन रखें उन जिहादियों के लिए जिनकी शक्ल केआरके और दिमाग पप्पू जैसा है लेकिन सपने 2019 में मोदी जी को हराने के देखते हैं। एक ने लिखा सोनिया गांधी कभी भी धनतेरस पर बर्तन नहीं खरीदेंगी क्योंकि उनके पास पहले से एक ढक्कन और कई सारे चमचे हैं। इस तरह कई ट्विटर यूजर्स ने राहुल गांधी के इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।
Modi ji quick; looks like President Trump needs another hug pic.twitter.com/B4001yw5rg
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 15, 2017
पप्पू जी डिप्लोमसी भी चीज़ होती है जो आपके दिमाग़ में नहीं आनी.
आप अपने पोकेमान के साथ खेलो बेटा
Bakchodi Pvt Ltd (@whsitleblower) October 15, 2017
सुना है ️सोनिया गांधी कभी भी धनतेरस पर बर्तन नहीं खरीदेगी,
क्योंकि उनके पास पहले से एक ढक्कन और कई सारे चमचे है।
— Sushma Swaraj(@SushmaaSwaraj) October 14, 2017
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान ने सालों से अमेरिका का जबरदस्त फायदा उठाया है लेकिन अब पाकिस्तान के साथ उनके देश के वास्तविक संबंधों की शुरूआत है। हक्कानी आतंकवादी नेटवर्क के कब्जे से पांच साल बाद अमेरिकी कनाडाई परिवार की सुरक्षित रिहाई से अमेरिका ने आशा जतायी है कि दोनो देशों के बीच संबंधों में सकारात्मक बदलाव आएगा।

