भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह भारत जोड़ो यात्रा के युवा यात्रियों से बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह एक युवक के सवाल के जवाब में कहते हैं कि मेरी मां ने सनस्क्रीन भेजा है लेकिन मैं लगाता नहीं हूं। राहुल गांधी के इस वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

राहुल गांधी ने कही ऐसी बात

राहुल गांधी यात्रा में शामिल होने वाले युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वह युवा कार्यकर्ताओं के कई सवालों के जवाब दे रहे थे। इस बीच राहुल गांधी ने यात्रा में धूप का जिक्र किया तो एक युवक ने सवाल किया कि आप कौन सी सनस्क्रीन लगाते हैं? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मेरी मां ने सनस्क्रीन भेजा है लेकिन मैं लगाता नहीं हूं। राहुल गांधी की बात सुनकर सभी लोग हंसने लगे।

युवाओं ने साझा किए अपने अनुभव

राहुल गांधी से बातचीत के दौरान एक युवक ने कहा कि यात्रा की शुरुआत में थोड़ी दिक्कत जरूर आई थी लेकिन अब अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही बताया कि शुरुआत में चलने की वजह से पैरों में छाले पड़ गए थे। जिसके बाद राहुल गांधी ने युवाओं से पूछा कि क्या सब के पैरों में छाले पड़े थे? इस सवाल के जवाब में एक लड़की ने कहा कि उसके पैरों में छाले नहीं पड़े।

राहुल ने कार्यकर्ताओं से पूछा – आपका लोगों का बेस्ट मोमेंट क्या है?

इस बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि इतनी दिन की यात्रा के बीच उनका बेस्ट मोमेंट कौन सा रहा है? इसके बाद जवाब में वहां पर एक लड़की ने कहा, ‘जब हमें पता चला कि मैं भारत जोड़ो यात्रा की यात्री बनाई गई हूं, तो यह मेरे लिए बेस्ट मोमेंट था।’ वहां पर मौजूद एक अन्य यात्री ने बताया कि यात्रा के दौरान एक कल्चर दिख रहा है और उसके साथ गांव दिख रहे हैं, छोटे कस्बे भी दिखाई दे रहे हैं।

थकान को लेकर राहुल ने एक व्यक्ति पर यूं ली चुटकी

युवाओं से बातचीत के दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें थकान नहीं महसूस हो रही है। इस बात पर चुटकी लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यदि थकना है तो हम थका सकते हैं और चलने की स्पीड बढ़ा सकते हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने यह भी बताया कि यात्रा शुरू होने से पहले बार सुबह एक्सरसाइज करते हैं और परिवार के लोगों से बातचीत करते हैं।