कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर किसानों जुड़ा एक सवाल पूछा जिस पर कमेंट्स में लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं। किसी ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े तो किसी ने उनकी आलोचना की। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- ”मोदीजी, आज के कृषि उन्नति मेले के अपने भाषण में सरकारी पीआर की चकाचौंध को भूलकर केवल देश के किसानों को ये बताइए कि आप समर्थन मूल्य कब बढ़ाएंगे जिससे किसानों का लाभ 50 फीसदी बढ़े और हजारों किसानों को आत्महत्या ना करना पड़े? ये वादा आपने 2014 में किया था। आपको याद है ना?” इस पर किरन जैन नाम की यूजर ने लिखा- ”जो लोग चार सालों में मोदी जी के विजन के आगे हार मान चुके हैं वो लोग आज केवल सवाल पर सवाल करके अपने 60 सालों की नाकामी को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। देश में आज 21 राज्य बीजेपी के पास हैं तुम्हारे पास क्या है.. ठीक से विपक्ष का दर्जा भी नहीं हैं किसको बेवकूफ बना रहे हो जनेऊधारी!”
मोदीजी, आज के कृषि उन्नति मेले के अपने भाषण में सरकारी PR की चकाचौंध को भूलकर केवल देश के किसानों को ये बताइए कि आप समर्थन मूल्य कब बढ़ाएंगे जिससे किसानों का लाभ 50% बढ़े और हज़ारों किसानों को आत्महत्या ना करना पड़े? ये वादा आपने 2014 में किया था। आपको याद है ना?#BasEkAurSaal
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 17, 2018
अखिलेश सिंह ने लिखा- ”दिखने में मनुष्य हूं, पर देव के समकक्ष हूं, 32 चुनाव लगातार हारा, फिर भी मैं अध्यक्ष हूं, आपका अपना राहुल गांधी।” नीतू ने पीएम मोदी की तारीफा में तीन मीम शेयर किए, जिनमें राष्ट्र के प्रति सच्ची आस्था रखने वाले हर व्यक्ति को मोदी स्वीकार्य, मोदी जैसा किसी का न होना और पीएम को हिंदुत्व का नायक बताया। एक यूजर ने इसी बहाने मोदी सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी और वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी पर निशाना साधते हुए लिखा- ”बीजेपी की बेटी अमीरो की पैरवी करेंगी। किसान तो गरीब हैं ना ?” रिधि जैन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट में लिखा- ”मुझे तो यकीन नहीं हो रहा, एक साल में पूरे यूपी में अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, बसों को भगवा रंग से पुतवाने के बाद भी योगी कैसे हार गये?”
संजय विश्वकर्मा नाम के यूजर ने लिखा- ”राहुल गांधी जी, मोदी जी के मंत्री और बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष पहले ही कह दिए हैं की चुनाव में वादा किया जाता है पूरा नहीं किया जा सकता है उसको। ये भी एक चुनावी मुद्दा था जिसे ये तो कह दिये हैं लेकिन कभी पूरा नहीं होगा। किसानों को राहत मिलेगा जब आपकी सरकार 2019 में बनेगी।” इसके अलावा भी लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं, जिनमें राहुल और मोदी दोनों नेताओं के समर्थन में लोगों ने अपनी राय जाहिर की। बता दें कि राहुल गांधी का यह ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी के शुक्रवार (16 मार्च) को दिल्ली में ‘कृषि उन्नति मेले’ में शामिल होने के एक दिन बाद शनिवार (17 मार्च) को आया।
जो लोग चार सालों में मोदीजी के
विजन के आगे हार मान चुके हैं वो
लोग आज केवल सवाल पर सवाल
करके अपने 60 सालों की नाकामी
को छुपा ने की कोशिश कर रहे हैं।
देश में आज 21 राज्य बीजेपी के
पास हैं तुम्हारे पास क्या है..ठीक से
विपक्ष का दर्जा भी नहीं हैं किसको
बेवकूफ बना रहे हो #जनेऊधारी!!— किरन जैन ( देशप्रेमी ) (@KiranJainKira19) March 17, 2018
दिखने में मनुष्य हूँ,
पर देव के समकक्ष हूँ,
32 चुनाव लगातार हारा,
फिर भी मैं अध्यक्ष हूँ,
~ आपका अपना Rahul Gandhi— Akhilesh Singh (@Akhiles08709231) March 17, 2018
राष्ट्र के प्रति सच्ची आस्था रखने वाले हर व्यक्ति को मोदी जी कुबूल हैं pic.twitter.com/gre4Cs5Cmf
— नीतू (@neetu889) March 17, 2018
PM सिर्फ मोदडी जी जैसा न कोई शर्त न शक pic.twitter.com/SNpSwn1U8v
— नीतू (@neetu889) March 17, 2018
हिंदुत्व के असली नायक pic.twitter.com/v3vWfeI9H7
— नीतू (@neetu889) March 17, 2018
bjp की बेटी अमीरो की पैरवी करेंगी।
किशानो तो गरीब है ना ?#BasEkAurSaal #Gorakhpur pic.twitter.com/ssOdgLAuUV— झूठेन्द्र बाहुबली (@MeenaDee2) March 17, 2018
मुझे तो यकीन नही हो रहा,
एक साल में पूरे यूपी में अस्पताल,
स्कूल,
कॉलेज,
बसों को भगवा रंग से पुतवाने के बाद भी योगी कैसे हार गये ?#मासूम_भक्त— Ridhi jain (शिव भक्त) (@Ridhijain01) March 17, 2018
@RahulGandhi जी,मोदीजी के मंत्री और बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष पहले ही कह दिए है की चुनाव में वादा किया जाता है पूरा नही किया जा सकता है उसको।
ये भी एक चुनावी मुद्दा था जिसे ये तो कह दिये है लेकिन कभी पूरा नही होगा।
किसानो को राहत मिलेगा जब आपकी सरकार २०१९ में बनेगी।#BasEkAurSaal— Sanjay Vishwakarma I (@SanjayV25385149) March 17, 2018