कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 जून को दिल्ली के करोल बाग पहुंच गये। यहां वह एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान में पहुंचे और मैकेनिक के साथ काम भी किया। मंगलवार रात राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। जिसके बाद से इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
राहुल गांधी मैकेनिक दुकान पर पहुंचे
तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि राहुल गांधी एक बाइक के सामने बैठे हुए हैं। उनके हाथ में स्क्रू ड्राईवर है और वह पेच कसते नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में वह गैरेज में मौजूद मशीनों की जानकारी ले रहे हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने वहां मौजूद मैकेनिक से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
कांग्रेस के नेताओं ने तस्वीरें शेयर कर क्या कहा?
कांग्रेस की तरफ से तस्वीरों को शेयर कर लिखा गया, “यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं, इन कपड़ों पर लगी कालिख, हमारी ख़ुद्दारी और शान है। ऐसे हाथों को हौसला देने का काम, एक जननायक ही करता है।” कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा, “देश के मन की बात सुनने का सिलसिला जारी है।” कांग्रेस सेवादल की तरफ से लिखा गया कि भारत जोड़ो मुहिम में मोहब्बत की दुकानें खुल रही हैं।
अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
ट्विटर यूजर @rockme26 ने लिखा, “मैं मोदी जी की कड़ी निंदा करता हूं, उनके कारण 10 साल में इनका क्या हाल हो गया? हवाई जहाज से उतर के दुकान पर मोटर साइकिल ठीक करने तक का नाटक करना पड़ रहा है। मोदी जी बहुत गलत करते हैं आप।” @adcajay यूजर ने लिखा- “राहुल गांधी अब उन जगहों पर भी जा रहे हैं, जहां हम बचपन या जवान होने के बाद से जाते रहे हैं।” एक अन्य ने लिखा कि हो सकता है राहुल गांधी जी, 2024 चुनाव में हार के बाद अपना वैकल्पिक जीविका की तलाश कर रहे हों।
इससे पहले राहुल गांधी ट्रक ड्राईवर के साथ सफर कर चुके हैं। उनके साथ बातचीत का वीडियो भी अपने यूट्यूब पर शेयर कर चुके हैं। दिल्ली में रहकर सिविल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ भी राहुल गांधी मुलाकत कर चुके हैं। अब वह अचानक करोल बाग पहुंच गये, जहां उन्होंने मैकेनिक के साथ बातचीत की है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी यह सब 2024 चुनाव को ध्यान में रखते हुए लोगों को आकर्षित करने में लगे हुए हैं।