सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी एक घायल पत्रकार को गाड़ी में बिठाकर अस्पताल छोड़ने जा रहे हैं।  इतना ही नहीं राहुल गांधी ने पत्रकार के मुंह पर रुमाल भी फेरा उनके सिर पर लगी चोट को रुमाल से पोंछा। इ़स वीडियो में राहुल गांधी से पत्रकार दोबारा रुमाल फिराने के लिए कहता है। और फिर कहता है कि सर ये वीडियो में अपने चैनल के साथियों को भेजूंगा इस बात पर राहुल गांधी हंस देते हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल घायल हुए पत्रकार का नाम राजेंद्र व्यास है। वह राजस्थान के रहने वाले हैं। सेंट्रल दिल्ली में वह हादसे का शिकार हो गए। हुमायूं रोड के निकट एक पेट्रोल पंप से आ रहे व्यास की स्कूटी फिसल गई और वह गिर गए।इस दौरान राहुल गांधी का काफिला वहां से गुजर रहा था ।घटना देखकर वह अपने गाड़ी से उतरे और पत्रकार को अपनी गाड़ी से एम्स ले गए। इसके बाद वह वहां से इंदिरा गांधी स्टेडियम चले गए। सोशल मीडिया पर लोग यह वीडियो शेयर कर राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने किसी पत्रकार की मदद की है। इससे पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में फोटो पत्रकार राहुल गांधी का कार्यक्रम तय करने गया था इस दौरान वह सीढ़ियों से नीचे गिर गया। राहुल गांधी पत्रकार के पास गए और उस पत्रकार की मदद की थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल  गांधी के इस काम की तारीफ की है। कांग्रेस के नेता अजय माकन ने  लिखा है कि राहुल गांधी के अंदर ऐसे मानवीय वसूल है और वह कई बार ऐसे काम कर चुके हैं लेकिन वह इस सबको पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल नहीं करते हैं।