भारत जोड़ो यात्रा में शामिल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) पर हमला करते हैं। इनता ही नहीं, राहुल गांधी कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाकार भाजपा और आरएसएस (BJP and RSS) को अपने निशाने लेते रहे हैं। इसी बीच राजस्थान सरकार ने गैस सिलेंडर को 500 रूपये में देने की घोषणा की है। अब उन्होंने एक ट्वीट कर मोदी सरकार को नसीहत दी है कि जनता की सेवा करें।
मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने कसा तंज
राहुल गांधी (Rahul Gandhi Twitter) ने ट्वीट किया, “₹500 में गैस सिलेंडर देने का राजस्थान की कांग्रेस सरकार का बड़ा ऐलान – केंद्र सरकार की कीमतों के आधे से भी कम दाम में। प्रधानमंत्री जी, ‘मित्रों’ को मेवा खिलाना बंद कीजिए, महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा कीजिए। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@riskyravikm यूजर ने लिखा कि आप पहले राजस्थानी युवाओं के रोजगार सृजन, बहाली का मामला सुलझाएं। कांग्रेस को सिर्फ एक राज्य का चुनाव दिखता वहीं बीजेपी पूरे देश में अगला चुनाव देख रही है। चन्दन यादव ने लिखा कि राजस्थान सरकार ने गैस सिलेंडर का दाम 500 रु करके केंद्र सरकार के मुंह पर तमाचा मारा है। मोदीजी में यदि ज़रा सी भी शर्म बची है तो उन्हें गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में तुरंत कटौती करनी चाहिए। @SDesh01 यूजर ने लिखा कि आज तक क्यों नहीं दिया? पेट्रोल, डीजल देश में सबसे महंगा राजस्थान में क्यों बिकता है? सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर राजस्थान में क्यों है?
@jitu_rajoriya यूजर ने लिखा कि पूरे 5 साल शासन करने के बाद कांग्रेस आगामी 2023 विधान सभा चुनाव के मात्र दो-तीन महीने पहले ही जनता को लुभाने के लिए नया तरीका निकाला हैं। @TyagiVipin1 यूजर ने लिखा कि छत्तीसगढ़, हिमांचल, बिहार, झारखंड, की जनता को भी ऐसी राहत मिलेगी क्या? राजस्थान वालों को भी ये राहत देने की याद चुनाव से 6 महीने पहले आई 4/5 साल से सोये थे क्या? वैसे जनता को गुमराह करने वाली विद्या भाजपा ने कांग्रेस से ही सीखी है। @SureshSuryaSen1 यूजर ने लिखा कि सामने चुनाव है गैस सिलेंडर फोकट में भी मिल सकता है, छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी भर्तीया निकालो नहीं तो आने वाले चुनाव छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का पुरा सूपड़ा साफ है।
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से रसोई गैस सिलेंडर गरीबी रेखा से नीचे के लोगों और उज्ज्वला योजना में नामांकित लोगों के लिए 500 रुपये में मिलेगी। वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है कि चुनाव के मद्देनजर ही अब गहलोत सरकार ने यह फैसला लिया है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग अशोक गहलोत के फैसले पर ख़ुशी भी जता रहे हैं और खेल समझने का दावा भी कर रहे हैं।