कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सड़क पर पुशअप करते नजर आए। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ कई कांग्रेस नेताओं ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। जिसको लेकर आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
सड़क पर किया पुश-अप
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। 150 दिनों की यात्रा पर निकले राहुल गांधी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें राहुल गांधी पुशअप करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने राहुल गांधी की तारीफ की है तो वहीं कुछ लोग तंज कसते हुए कमेंट कर रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने शेयर की तस्वीर
कांग्रेस नेता रणजीत सिंह सुरजेवाला ने इस तस्वीर को साझा कर लिखा कि एक पूरा और एक हाफ पुश अप। इस तस्वीर में राहुल गांधी के साथ एक बच्चा भी नजर आ रहा है। कांग्रेस नेता श्री निवास बीवी ने भी यह वीडियो शेयर किया।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
पत्रकार अभिषेक उपाध्याय इस तस्वीर को साझा करते हुए कमेंट करते हैं, ‘राहुल गांधी की एक और तस्वीर वायरल। इस बार सड़क पर push up, इसके पहले बारिश में भीगते हुए भाषण की तस्वीर, अचानक से आई एक छात्रा की उनसे मिलकर भाव विहवल हो रोती हुई तस्वीर, मां के जूते के फीते बांधती तस्वीर वायरल हो चुकी है। कांग्रेसियों के मुताबिक ये तस्वीरे देश का माहौल बदल देंगी।’ पत्रकार संजय त्रिपाठी ने लिखा – इनसे ना हो पाएगा। परवेज नाम के एक टि्वटर यूजर्स ने कमेंट किया कि सबके चेहरे पर खुशी लाना ही असली लीडरशिप होती है।
प्रेमपाल सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि बीजेपी वालों कृपया राहुल गांधी के हाथ में बदली घड़ी का दाम देकर बता दो, जनता जानना चाहती है। विनय नाम के एक यूजर ने लिखा – अरे राहुल गांधी जी, बीजेपी नेताओं के लिए इतना चैलेंज मत दो। राजेंद्र शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि पीएम मोदी के कामों पर कटाक्ष करने वाले लोगों को ऐसे वीडियो नहीं दिखते क्या? रमेश नाम के यूजर ने लिखा, ‘ अरे आप भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं या फिर फोटो वायरल कराने?