कांग्रेस नेता राहुल गांधी ED के सामने पूछताछ के लिए पेश होने पहुंचे तो उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ थी। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ ED ऑफिस के लिए निकले। कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं एक जंग ट्विटर पर भी चल रही है। कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक ने बीजेपी पर हमला बोला तो मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर तंज कसा है।

कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने ट्विटर पर लिखा कि ‘इंदिरा गांधी का पोता है, संघ/भाजपा को धोता है।’ वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी फिरोज जी के वंशज नहीं हैं क्या? तो गांधी के वंशज कैसे हो गए?’

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘ये नकली गांधी और असली गांधी का मामला है और अगर डरते नहीं तो भीड़ के साथ क्यों जा रहे हैं? आप निर्दोष हो तो मीडिया के सामने आ जाओ। मीडिया से भी बचाव कर रहे हैं। ये अपने आप को गांधी का वंशज कह रहे हैं, गांधी जी तो सत्य के लिए जेल चले जाते थे, ये इतनी भीड़ के साथ पूछताछ के लिए जा रहे हैं।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: नीरज यादव ने लिखा कि ‘भीड़ के साथ इसलिए जा रहे हैं क्योंकि ये माफीवीर सावरकर की तरह अकेले जाकर चुपके से हाथ जोड़ कर माफी मांग के भागने वाले नहीं हैं।’ संतोष गुप्ता ने लिखा कि ‘अगर कोई इंसान अपने नाम के आगे गांधी लगाए तो आपको आपत्ति क्यों है यानि आपको गांधी से चिढ़ है तो आप भी अपने नाम के आगे गोडसे लगाओ ना।’

राजेश वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वक्त आने दो, जब सरकार बदलेगी, तब जांच होगी। तब साफ होगा कि कौन सच्चा है और कौन भ्रष्टाचारी। एक राहुल गांधी ने पूरे बीजेपी को हिला कर रख दिया।’ मोहम्मद अरशद ने लिखा कि ‘मेरे हौसलों को बयां करने के लिए इतना काफी है, मेरा नाम सावरकर नहीं, राहुल गांधी है।’

बता दें कि राहुल गांधी 13 जून को ED के समक्ष पेश हुए हैं, जहां उनके मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवाल के जवाब देने हैं, मनी लॉन्ड्रिंग राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों को समन भेजा गया था लेकिन सोनिया गांधी बीमार होने की वजह से अस्पताल में है। राहुल गांधी के ED के सामने पेश होने पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।