सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की अजमेर की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने बीजेपी से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर कहा कि उनका सर कलम कर के लाने वालों को अपना घर देंगे। खादिम के इसी बयान पर हो रही चर्चा के बीच कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक (Ragini Nayak) एंकर चित्रा त्रिपाठी (Anchor Chitra Tripathi) पर भड़क गईं।
दरअसल, यह डिबेट ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में हो रही थी। इस दौरान एंकर पर भड़कते हुए रागिनी नायक ने कहा, ‘ आप यहां पर भाजपा को कवर फायर देने के लिए बैठी हैं।’ एंकर में चीखते हुए जवाब दिया कि आप यहां पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रही हैं। नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले व्यक्ति पर सवाल पूछा गया तो उस पर जवाब नहीं दे रही हैं। एक अपराधी को बचाने के लिए सरेआम कोशिश कर रही हैं।
एंकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ हर एंकर को एक ही चश्मे से देखने वाला नजरिया नहीं चलेगा, इसको बंद कीजिए। आपको जिस विषय पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया है, उस पर जवाब देने के बजाय इधर-उधर की बात कर रही हैं। एक अपराधी को गिरफ्तार करने के बजाय आप देश के सामने एंकर को बता रही हैं कि क्या सवाल पूछना चाहिए।’ उन्होंने आगे यह भी कहा कि मेरे जेहन में जो सवाल होगा उसे पूछूंगी, आप जो कहेंगीं उसे बिल्कुल नहीं पूछूंगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो : रागिनी नायक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से डिबेट के वीडियो को शेयर कर कमेंट किया कि मैंने बार-बार कहा कि सलमान चिश्ती के खिलाफ FIR है, आज भी गिरफ्तारी हो सकती है। एंकर साहिबा के मन का मैल था या कान का कि सुना ही नहीं। मोदी जी से आतंकी कनेक्शन पर सवाल पूछने को कहा तो मुझे म्यूट कर बोलीं, नहीं पूछूंगी। आप ही बताएं, ये भाजपा को कवर फायर देने का ठेका नहीं है क्या?
यूजर्स के रिएक्शन : विजेंद्र नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं – जब हर रोज टीवी डिबेट में एंकर एक तरफा ही बात करते हैं तो कांग्रेस वालों को वहां जाने की जरूरत ही क्या है? अनुभव त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा कि बीजेपी शासित प्रदेशों में जब इस तरह की घटनाएं होती है तो लोग इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनाते? हर कोई सरकार से इतना डरने लगा है? सलीम खान नाम के क्यों सर कमेंट करते हैं, ‘ जब आप लोगों को म्यूट ही कर दिया जाता है तो वहां क्यों जाते हैं।’