कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने एक न्यूज़ चैनल की डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता पर जमकर निशाना साधा। पंजाब सरकार में हुए बदलाव को लेकर हो रही एक डिबेट के दौरान रागिनी नायक ने कहा कि बीजेपी करे तो क्या बात है यार, कांग्रेस करे तो हाहाकार। उन्होंने यह भी कहा कि सवाल पूछना तो ठीक है लेकिन इतने चाटुकार न बनें।
दरअसल यह डिबेट आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में हो रही थी। जिसमें एंकर चित्रा त्रिपाठी ने कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल पूछा कि बीजेपी का कहना है कि पंजाब में डमी मुख्यमंत्री बनाया गया है? जबकि आने वाला चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा? आपकी ही पार्टी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तो सिद्धू को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बता दिया है?
इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस बच्चे को दूध पीना भी नहीं आता होगा। वह भी जानता होगा कि कोई भी राजनैतिक दल यदि उसकी प्रदेश में सरकार है तो इसका मतलब यह नहीं होता है कि आने वाला चुनाव केवल सरकार लड़ेगी। राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष होते हैं। सरकार के मुखिया जो मुख्यमंत्री होते हैं…यदि केंद्रीय नेतृत्व हो तो उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेश अध्यक्ष हैं और चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री हैं। उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। इसमें हरीश रावत ने क्या गलत कह दिया है। उनके इस जवाब पर एंकर चित्रा त्रिपाठी ने कहा कि यह सवाल बीजेपी ही नहीं बल्कि आपके पार्टी के नेता उठा रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बीजेपी करें तो क्या बात है यार.. कांग्रेस करे तो हाहाकार.. भाई सवाल तो ठीक है लेकिन ना बने इतने बड़े चाटुकार। उन्होंने अकाली दल और बसपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मैं तो इन दोनों पार्टियों को चुनौती देती हूं कि बहुत बड़े दलित हितैषी बनते हैं। ये यहां पर घोषित करके जाएं कि उनका अगला मुख्यमंत्री दलित होगा।