Python Viral Video: अजगर का नाम सुनते ही कई लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं क्योंकि इतना विशालकाय सांप इंसानों को भी निगल जाने की क्षमता रखता है। मानसून के मौसम में सांपों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं, इनमें से कुछ वीडियो ऐसे हैं जिनपर यकीन करना लोगों के लिए मुश्किल है।

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इंडोनेशिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक अजगर रेंगते हुए बच्चों के पास आ जाता है बच्चे खेल रहे होते हैं, लेकिन वह अजगर को देखकर डरते नहीं हैं बल्कि उसके साथ खेलने लगते हैं। अजगर के साथ बच्चों के खेलने का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ था। कुछ दिनों पहले एक अजगर ने किसान को जिंदा निगल लिया था, एक अन्य अजगर के वीडियो में एक पिता दहाड़ मारकर रो रहा था क्योंकि उसके जवान बेटे को अजगर ने निगल लिया था। ऐसे ही एक वीडियो में एक बच्चा अजगर पर बैठा हुआ था, एक वीडियो यूपी का था जहां बच्चे अजगर को हाथ में लेकर सड़क पर जा रहे थे। अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जवान बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, लोगों ने पेट चीरकर निकाला शव, दहाड़ मार रोते रहे पिता, कमजोर दिलवाले न देखें Viral Video

बच्ची के लिए खिलौना बना अजगर

इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची बहुत ही बड़े और मोटे अजगर के साथ ना सिर्फ खेल रही है बल्कि उसके ऊपर चढ़-चढ़कर मस्ती भी कर रही है। वीडियो में बच्ची को देखकर यही लगेगा कि उसके लिए तो अजगर एक खिलौना है। छोटे बच्चे जैसे खिलौने के साथ खेलते हैं उसी तरह ये बच्ची अजगर के ऊपर चढ़कर झूला झूल रही है। उसे अजगर से बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है। अजगर 25 फीट लंबा बताया जा रहा है, यह देखने में भी काफी बड़ा है। यह वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों को घबराहाट भी हो सकती है। यह अजगर चाहे तो बच्ची को आसानी से निगल सकता है, इसलिए डरना लाजिमी है। हालांकि जनसत्ता सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

अजगर के मुंह वाले हिस्से से दूर रही बच्ची

बच्ची की मस्ती से अजगर भी बिल्कुल असहज नजर नहीं आया और ना ही वह बच्ची को बिल्कुल भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि बच्ची की अजगर के साथ मस्ती उसके मुंह वाले हिस्से के साथ नहीं बल्कि उसके पीछे वाले हिस्से यानी पूंछ की तरफ वाले हिस्से के साथ चल रही है। अजगर का मुंह वाला हिस्सा काफी आगे है और बच्ची उससे काफी दूर है, लेकिन फिर भी इस वीडियो ने लोगों को काफी हैरान किया है। वीडियो को जूम इन और जूम आउट करके बनाया गया है, अगर बच्ची अगजर के मुंह वाले हिस्से के पास होती तो सोचिए क्या हो सकता है। इस वीडियो पर कई लोगों ने हैरानी जताई है तो कई ने इस लापरवाही के लिए परिजन को खरी-खरी सुनाई है।

यहां क्लिक कर देखें Viral Video-

बच्चों के पास पहुंचा इतना बड़ा अजगर, डरने के बदले सांप के सिर पर प्यार से हाथ फेरने लगे लड़के, फिर… देखें वायरल वीडियो