Python in Train Viral Video: क्या आपने कभी कल्पना की है कि आप ट्रेन में टॉयलेट यूज करने जाएं और वहां आपको अजगर दिख जाए? सोचकर भी तन सिहर उठता है। हालांकि, ऐसे हुआ है। सोमवार (27 अक्टूबर, 2025) की रात खम्मम के पास चलती ट्रेन के एक डिब्बे के शौचालय में एक अजगर को देखकर ट्रेन में हलचल मच गई।

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

मदुरै से चेन्नई जा रही ट्रेन नंबर 12635 में यात्री उस वक्त सकते में आ गए जब वॉशबेसिन के पास करीब 10 फीट लंबा अजगर स्पॉट किया गया। हालांकि, रेल में मौजूद स्टाफ और लोगों ने मिलकर उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। लेकिन खतरना घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए लड़के, पीछे से धड़धड़ाती हुई आई ट्रेन और फिर…, कमजोर दिल वाले न देखें यह Viral Video

सूत्रों ने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने चेन्नई जाने वाली ट्रेन से अजगर को बचाया, जो कुछ मिनटों के लिए खम्मम रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों की त्वरित प्रतिक्रिया से अजगर को सुरक्षित बचा लिया गया, जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली। सूत्रों ने बताया कि त्वरित बचाव अभियान के तुरंत बाद ट्रेन खम्मम रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई।

हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि अजगर चलती ट्रेन में कैसे पहुंचा। लेकिन रेस्क्यू के वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए। एक यूजर ने लिखा, “सोचा नहीं था ट्रेन में ऐसा भी हो सकता है।” दूसरे ने कहा, “रेस्क्यू विभाग की टीम को सलाम, जिन्होंने इतने शांत और पेशेवर तरीके से रेस्क्यू किया।”

बेटी की शादी में पिता का अनोखा अंदाज, शर्ट पर लगा लिया क्यूआर कोड, इंटरनेट पर बन गए सनसनी, देखें Viral Video

बहरहाल, यह घटना न सिर्फ यात्रियों के लिए डराने वाली थी, बल्कि यह भी दिखाती है कि रेल विभाग और वन विभाग की तत्परता कैसे किसी संभावित खतरे को टाल सकती है। अब तक यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे “थ्रिलर मूवी जैसा असली सीन” बता रहे हैं।