Python Attack Viral Video: जहरीले जीव सांप से अमूमन सभी को डर लगता है। सांप देखते ही लोगों के हाथ-पाव फूल जाते हैं। वो अपनी जान बचाने को इधर-ऊधर भागने लगते हैं। कल्पना करिए कि आप नदी में दोस्तों के साथ नहा रहे हों, ठंडे पानी का आनंद उठा रहे हों, चिल कर रहे हों, तभी आप पर अजगर हमला बोल दे, सोचिए आपको कैसे महसूस होगा? कल्पना करके भी रौंगटे खड़े हो जाते हैं।
अजगर से बचने के लिए दिखे सभी
इंटरनेट पर इनदिनों ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो जिसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर Divya Singh ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि तीन दोस्त पानी के अंदर हैं, जबकि एक शख्स शॉर्ट्स पहने नदी के किनारे पर बैठा हुआ है। तभी नदी के किनारे लगे पेड़-पौधों के बीच के अचानक अजगर नदी के किनारे बैठे शख्स पर हमला करता है।
यह भी पढ़ें – इंसानों की तरह बीच सड़क पर लड़ने लगे ये जानवर, एक-दूसरे को उठा-उठा कर पटका, देखें कौन पड़ा किस पर भारी, Video Viral
वीडियो में देखा जा सकता है कि वो उसके पीठ पर अचानक अटैक करता है। हालांकि, गनीमत रही कि इस हमले में वो बच गया और फटाक से पानी में उतर गया। फिर मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई, सभी दोस्त पानी से भागकर कर बाहर निकल गए।
यहां देखें वायरल वीडियो –
अजगर के हमले के इस खौफनाक वीडियो को एक्स पर विभिन्न यूजर्स ने शेयर किया है। वीडियो पर यूजर्स ने स्पष्ट रूप से चौंकते हुए प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने सांप के हमले में बचे शख्स की किस्मत की तारीफ भी की है। कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने प्रतिक्रिया से भर दिया है। हालांकि, वीडियो कहां की है, जनसत्ता इसकी पुष्टि नहीं कर सका है।
यह भी पढ़ें – ‘छम्मक छल्लो…’ गाने पर दुल्हन की बहन और दूल्हे के भाई ने डांस स्टेप से लगाई आग, खुला रह गया रिश्तेदारों का मुंह, Video Viral
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “काफी भयावह वीडियो है। किस्मत अच्छी थी जो जान बच गई।” दूसरे यूजर ने लिखा, “चलो बाल-बाल बच गए, नहीं तो एक-दो का तो पक्का स्वर्ग प्रस्थान हो जाता।” तीसरे यूजर ने कहा, “नदी में नहाते वक्त सतर्क रहने की जरूरत है, इस तरह की घटना किसी के भी साथ हो सकती है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ऐसी घटना देखने के बाद इन जगहों पर जाने में भी डर लगेगा।”
सांप के हमले में बाल-बाल बचा शख्स
गौरतलब है कि बीते दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में दिखाया गया था कि एक शख्स सांप के अटैक से बाल-बाल बच जाता है। वीडियो जो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा था ने यूजर्स को हैरान कर दिया था। यूजर्स शख्स की किस्मत की तारीफ करते दिख रहे थे।
वीडियो जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर newswaniup नाम के यूजर ने शेयर किया था में दिखाया गया था कि एक शख्स झोपड़िनुमा जगह के अंदर बैठा हुआ है। वो फोन पर बात कर रहा है। तभी खिड़की से जहरीला सांप अंदर आता और एक दम तेजी से शख्स के सिर पर हमला कर देता है।
वीडियो में दिखाया गया था कि सांप हमला तो करता है लेकिन उसके दांत शख्स की टोपी में चुभ जाते हैं। टोपी सांप के दांतों में फंसकर बाहर आ जाता है। इससे शख्स का ध्यान टूटता और वो पीछे मुड़कर सांप को देखता है और चौंक जाता है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…