Python Bites Man Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर सांप के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जहरीले जीव सांप से यूं तो हर कोई दूर भागता है, पर उनके वीडियो देखना कई लोगों को पसंद होता है। यही वजह है कि सांप का वीडियो खूब वायरल होता है। इनदिनों भी एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शख्स पर अटैक कर देता है अजगर
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर किया गया है में दिखाया गया है कि साथ में सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे शख्स पर अजगर अटैक कर देता है। दरअसल, आज कल युवाओं को सेल्फी लेने, वीडियो बनाने का बड़ा शौक होता है। वो जरा भी ये नहीं सोचते कि इस कारण उनके जान को भी खतरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें – यूं गोल-गोल घूमकर पेड़ पर चढ़ गया विशालकाय अजगर, रोंगटे खड़े कर देने वाला VIRAL VIDEO
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर schooloflegends__ नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक शख्स ने अजगर को रेस्क्यू करने के बाद उसे उसके फन से पकड़ रखा है। कई अन्य लोग भी मौके पर मौजूद हैं। तभी भीड़ में से एक शख्स आगे आता है और अजगर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है।
हालांकि, अजगर फटाक से उस पर अटैक कर देता है। वो लपक-कर शख्स की टी-शर्ट पकड़ लेता है, जिससे वहां भगदड़ की स्थिति बन जाती है। गनीमत यह रहती है कि सांप हमले में युवक बाल बाल बच जाता है।
वायरल वीडियो यहां देखें –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है। जबकि यूजर्स के एक वर्ग ने युवाओं में सोशल मीडिया के प्रति खतरनाक दीवानगी को भी उजागर किया है।
यह भी पढ़ें – कुएं में था विशाल अजगर, पकड़ने के लिए उतर गया शख्स, पानी में डाला हाथ और सीधे धर लिया फन फिर जो हुआ…, डराने वाला Viral Video
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”सांप ने सोचा होगा कि भाई सेल्फी से क्या होगा ऑटोग्राफ लेता जा।” दूसरे यूजर ने लिखा,”सांप ने सोचा होगा कि ऐसे लो सेल्फी एक लव बाइट लेता हुआ” तीसरे यूजर ने कहा, “बिना अनुमति के तस्वीर खींचेगा तो यही होगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हर जगह फोटो खिंचने का किड़ा निकल गया।”