Cute Dog Viral Video: इंसान हो या जानवर गर्मी तो सभी को लगती है। गर्मी से बचने के लिए वे पंखा, कूलर, एसी का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही ठंडक देने वाली चीजे खाते हैं, ताकि गर्म हवाओं के प्रकोप से बचा जा सके। जानवर भी गर्मी से बचने के लिए अपने हिसाब के जुगाड़ ढूंढ लेते हैं।

फ्रिज के वेजिटेबल कंपार्टमेंट में बैठा है पपी

हालांकि, एक पालतू कुत्ते ने गर्मी से बचने के लिए जो किया उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर mydear_appukuttan नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक पपी (कुत्ते का बच्चा) फ्रिज में जा बैठा है।

यह भी पढ़ें – जमीन पर लेटा था डॉगी, जैसे ही बजा हनुमान चालीसा… Viral Video देख रह जाएंगे दंग

पपी फ्रिज के वेजिटेबल कंपार्टमेंट में बैठा हुआ है। एक महिला उसे निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो निकलने को राजी नहीं है। वीडियो में दिखाया गया है कि महिला उंगलियों से इशारा कर पपी को बाहर निकलने को कह रही है। लेकिन पपी बच्चों जैसे नखरे कर रहा है। यहां तक की वो उसे काटने की भी कोशिश करता है, बार बार भूकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को सात लाख से अधिक इंस्टा यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट अनुभाग को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है। खासकर डॉग लर्वस ने तो वीडियो पर भर-भरकर प्यारा लुटाया है।

यह भी पढ़ें – ‘मां तो मां ही रहेगी…’, पालतू कुत्ते की बिगड़ी तबीयत तो नजर उतारने लगी महिला, Viral Video पर यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वह घर का मालिक है..वह जहां चाहे सो सकता है।” दूसरे यूजर ने कहा, “हाहा… गर्मी बहुत है ना क्या करे बेचारा।” तीसरे यूजर ने कहा, “मलिक एसी तो लगाते नहीं हो मैं तो यही बैठूंगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “गर्मी का जुगाड़ कर रहा है।”