देश में पेट्रोल – डीजल के दाम में होने वाली बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के साथ आम आदमी भी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। सोशल मीडिया के जरिए लोग केंद्र सरकार से कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेई ने पीएम मोदी के काफिले की एक तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा तो लोगों ने पूछा कि क्या पीएम DTC बस में सफर करने लगे।
दरअसल, पुण्य प्रसून बाजपेई ने पीएम के काफिले की एक तस्वीर के साथ तंज कसते हुए लिखा कि आज फिर 80 पैसे… मुश्किल हो रहा है एक कार भी चलाना। हमें देखो अकेले निकलते हैं पर 10 कार के साथ। पत्रकार के इस तंज पर डीडी न्यूज के एंकर अशोक श्रीवास्तव ने कमेंट किया, ‘ पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम चुगने वाले हैं। चिंता जताना, आलोचना करना स्वाभाविक है और जायज भी लेकिन क्या भारत का प्रधानमंत्री डीपीसी बस में सफर करने लगे?’
गीता कौशिक नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं। वह बिना सिक्योरिटी के नहीं चल सकते हैं पर आपको कोई क्या ही समझाएं। मनीष कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – 2014 के पहले भी पेट्रोल और डीजल महंगा था तो क्या प्रधानमंत्री साइकिल से चलते थे? अनुज सिंह ने कमेंट किया कि मनमोहन सिंह जी तो पेट्रोल महंगा होने की वजह से साइकिल से ही चला करते हैं।
मोहित सिंह नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट आया, ‘ वह तो देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन एक बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी सवाल किया जाना चाहिए कि वह क्यों इतनी गाड़ियों के साथ निकलते हैं। क्या उनके लिए पेट्रोल महंगा नहीं है। चंदन सिंह लिखते हैं कि अगर आप दिल्ली में है तो यूट्यूब पर भरवा लें, वहीं से सब काम हो जाएगा। श्रेयांश ने कमेंट किया कि अगर आपको भी इसी तरह चलना है तो प्रधानमंत्री बन जाइए। किसी ने आपको रोका थोड़ी ना है।
जानकारी के लिए बता दें कि तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 16 दिनों के अंतर में पेट्रोल और डीजल के दाम 14 बार बढ़ाए गए हैं। आज फिर तेल के दाम 80 पैसे बढ़ गए हैं। पिछले 16 दिनों में पेट्रोल डीजल के दाम 10 रुपये बढ़ाए जा चुके हैं। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर संसद में विपक्षी दल नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं।