पंजाब में भगवंत मान की सरकार पर शुरू से ही विपक्ष सवाल खड़ा करता रहा है। अब सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है लिस्ट में अंकित लोगों को पंजाब सरकार सुरक्षा देने जा रही है। इस लिस्ट में अन्य लोगों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने तंज कसा है। 

लिस्ट के मुताबिक, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद राघव चड्डा को Z+ की सुरक्षा पंजाब सरकार द्वारा देने की बात लिखी गई। इस लिस्ट को कुमार विश्वास (parody) अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया कि ‘पंजाब सरकार से केजरीवाल और राघव चड्ढा को Z+ security मिल रही हैं ।असंख्य सपनो की क्रांति का ऐसा वीभत्स-पतन, विश्व राजनीति में दुर्लभ है।’

इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अलका लांबा ने लिखा कि “आप का महा ठग कहते नहीं थकता था कि मैं VVIP सुरक्षा नहीं लूंगा – अब दिल्ली के साथ पंजाब से भी Z+ सुरक्षा प्राप्त की जा रही है, और नन्हे-मुन्ने ठगों को भी Z सुरक्षा दी जा रही है। (पंजाब के करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग)। इस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इस लिस्ट में खुद पंजाब के मुख्यमंत्री दूसरे नम्बर पर कक्यों हैं?’ भारद्वाज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘Z+ तो एक कुमार नाम के कवि को भी मिल रही है लेकिन क्यों मिल रही है? ना वो एक अच्छा कवि है, ना ही वो किसी पार्टी का सदस्य है और ना ही भारत की जनता के हित में उसने कोई योगदान किया है।’

दादो नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो पंजाब में मोदी जी से पूछ रहे थे। अपने ही नागरिकों से कैसा खतरा? उनको आज खुद के राज्य की सरकार में ही Z+सुरक्षा की आवश्यकता है।’ नवीन आनंद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसमें मजे की बात है कि CM का नाम दूसरे नंबर पर है और केजरीवाल जी पहले नंबर पर हैं।

नीरज जोशी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसमें गलत क्या है? अगर उनके साथ कोई हादसा हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी आप लोग लोगे?’ योगेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पंजाब सरकार दिल्ली के CM को सिक्योरिटी देगी! लिस्ट में पंजाब के CM के नाम के ऊपर दिल्ली के CM का नाम साबित करता है कि पंजाब का शासन किसके हाथ में है। पंजाब ने अपने आप को केजरीवाल के हाथ की कठपुतली बना दिया।’