सोशल मीडिया पर चोरी की एक अजीबोगरीब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। चोर बंदूक की नोंक पर मेडिकल स्टोर में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे लेकिन जब उन्हें ज्यादा कैश नहीं मिला तो चोरों ने ऐसी हरकत की, जिसे देखने के बाद आपको भी हंसी आ जाएगी।

मेडिकल स्टोर में लूट की घटना अंजाम देने पहुंचे थे आरोपी

दुकान में लगे सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीन चोर दुकान में दाखिल होते हैं। उनके हाथों में हथियार है और उसी को दिखाकर दुकानदार से सारा कैश उन्हें देने की बात कहते हैं। दुकानदार सारा पैसा निकालकर चोरों को दे देता है। हालांकि चोर कम पैसे मिलने की वजह से असंतुष्ट थे तो वह खुद जाकर पैसे रखने की जगह को चेक करते हैं।

नहीं मिले ज्यादा पैसे तो सामान लेकर भागे चोर

वहीं जब पैसे कम मिले तो एक चोर दुकान से सामान चुराकर भरने लगा। निराश होकर चोरों ने दुकान का कीमती सामान लूटने का फैसला किया। उन्होंने चॉकलेट, परफ्यूम, फेसवॉश और शैंपू इकट्ठा करना शुरू कर दिया। वह सब सामान लेकर वहां फरार हो गए। हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की यह अजीब हरकत रिकॉर्ड हो गई, जो अब वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह लूट की वारदात अमृतसर में हुई है, जहां चोर मेडिकल स्टोर में बड़ी लूट को अंजाम देने के मकसद से पहुंचे थे। लेकिन जब उन्हें पर्याप्त पैसे नहीं मिले तो वह दुकान में मौजूद अन्य सामान लेकर भाग गए। वीडियो पर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दूसरी ओर हम एनआरआई, ओसीआई और पीआईओ पंजाबियों द्वारा लुटेरों को लकड़ी की लाठियों से बेस्ट ट्रीटमेंट देने के वीडियो देखते हैं।’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पंजाब में इन दिनों कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘चोर भी महंगाई से परेशान हैं, अच्छी रकम ना मिले तो परफ्यूम और चॉकलेट चुरा लेते हैं।’ एक ने लिखा, ‘कोई भगवंत मान साहब को बतलाओं कि पंजाब में सब ठीक चल रहा है, वह कहीं जाकर प्रचार प्रसार में ध्यान लगाएं।’