महाराष्ट्र के पुणे में एक ट्रक ड्राइवर ने जानवरों वाली हरकत की है। उसकी इस हरकत ने कई लोगों की जान को खतरे में डाल दिया। दरअसल, पुणे में एक होटल के बाहर ट्रक ड्राइवर ने ऐसा तांडव किया कि लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए भागे। ड्राइवर ने गुस्से में आकर अपना ट्रक रेस्टोरेंट के अंदर घुसाने का प्रयास किया। इस कोशिश में रेस्टोरेंट की इमारत को खासा नुकसान पहुंचा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

खाना नहीं मिलने पर गुस्साया ट्रक ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर घटना के वक्त नशे में था और होटल में खाना खाने घुसा था, लेकिन उसे खाना नहीं मिला बस फिर क्या उसके बाद ड्राइवर ने अपना ट्रक होटल के अंदर घुसाने की ठान ली। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक के आसपास लोग पथराव कर रहे हैं ताकि ड्राइवर को ऐसा करने से रोका जा सके, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने होटल की इमारत को खासा नुकसान पहुंचाया।

सोलापुर से लौट रहा था ट्रक ड्राइवर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर सोलापुर से पुणे जा रहा था। इस दौरान हाईवे पर बने गोकुल होटल पर खाना खाने के लिए उसने गाड़ी लगाई, लेकिन मालिक ने किसी वजह से उसे खाना देने से इनकार कर दिया। इसके बाद तो ड्राइवर का पारा सातवें आसमान पर चला गया और उसने बाहर जाकर ट्रक को चालू किया और रेस्टोरेंट में घुसा दिया। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने किसी की नहीं सुनी।

लोगों ने जताई नाराजगी

ट्रक ड्राइवर की इस हरकत का वीडियो वायरल है। वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों ने ट्रक ड्राइवर को खूब खरी-खोटी सुनाई है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है कि इससे सजा में निबंध लिखवाया जाना चाहिए। एक यूजर ने कहा है कि ऐसा सिर्फ पुणे में ही हो सकता है।