बच्चों को घर के बाहर अकेला छोड़ना कितना घातक साबित हो सकता है यह पुणे की एक घटना से सीखने को मिल सकता है। दरअसल, पुणे के चाकण इलाके में शनिवार को एक पांच साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना चाकण के कडाचीवाड़ी गांव की है। बच्चा अपने घर के बाहर टहल रहा था तभी 4-5 कुत्तों ने एकसाथ उस बच्चे पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
बच्चे की चीख-पुकार सुन लोगों ने बचाई जान
वायरल वीडियो इतना दर्दनाक है कि देखने वाले की रूह कांप जाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि 5-6 आवार कुत्ते अचानक से उस बच्चे पर हमला बोल देते हैं। कुत्तों का झुंड बच्चे को नोंचने लगता है। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग तुरंत बाहर आते हैं और फिर बच्चे को बचाने का प्रयास करते हैं। इसी दौरान एक युवक डंडा लेकर कुत्तों पर हमला करता है और बच्चे को बचा लेता है।
इस हमले में बच्चे का टूट गया लिगामेंट
कुत्तों के इस हमले में बच्चे को अंदरूनी चोट लगी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में बच्चा लिगामेंट टूट गया है। इस घटना ने उस इलाके में बच्चों की सेफ्टी की चिंता को बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि उस इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या बहुत ज्यादा है। पुणे जिले के उत्तरी हिस्सों में तेंदुए के दिखने और उनके हमलों की बढ़ती संख्या से यह समस्या और भी जटिल हो गई है।
तेंदुए का आतंक भी बढ़ रहा पुणे में
पुणे से एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, पुणे में तेंदुए का आतंक भी खूब बढ़ गया है। जंगलों को छोड़ तेंदुए रिहायशी इलाकों में घूमते नजर आ रहे हैं। पुणे के जुन्नर तहसील में तेंदुए ने एक पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया और उसे दबोचकर ले गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह हमला शनिवार को देर रात 11 बजे नारायणगांव के पास वारुलवाड़ी इलाके में हुआ।