रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के चक्कर में कई लोगों को विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। अब मध्य प्रदेश के गुना जिले के लॉ कॉलेज के दो प्रोफेसर्स के रील्स की खूब चर्चा हो रही है। दोनों ने कई रील्स साथ में बनाये हैं और उसे शेयर किया है जिसके बाद अब कॉलेज की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है।

डांस का वीडियो हो रहा वायरल

मामला गुना जिले के सरकारी महाविद्यालय का है, जहां के स्टाफ दुष्यंत कौल और अंग्रेजी की लेक्चरर शालिनी कौशिक ने साथ में रील्स बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस रील को लेकर अब दोनों को नोटिस जारी कर दिया गया है। दोनों का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह ‘मेरा बालम थानेदार’ गाने पर सड़क पर डांस करते हुए रील्स बना रहे हैं।

प्राचार्य ने जारी किया नोटिस

वहीं शालिनी कौशिक का कहना है कि इसमें कोई गलत बात नहीं है। मैं दिल्ली में रही हूं, पढ़ी हूं.. वहां तो यह सब नार्मल है। इससे छात्रों की कम्युनिकेशन स्किल सुधरती है। जबकि रील्स पर शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि यह कदाचरण की श्रेणी में शामिल है। दोनों प्रोफेसर्स को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। हालांकि अब इस मामले को लेकर छात्र भी दो गुट में बंटे हुए नजर आ रहे हैं।

दोनों प्रोफेसर्स पर आरोप है कि दोनों ने बीच सड़क पर डांस कर और रील्स बनाकर यातायात नियमों का खुलेआम मजाक उड़ाया। कॉलेज प्रबंधन और कॉलेज के छात्रों ने इस पर नाराजगी जताई है। छात्रों का कहना है कि छात्रों ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे असिस्टेंट प्रोफेसर ही ऐसे काम करेंगे तो छात्रों को आखिर क्या सीख मिलेगी?

प्रिंसिपल बीके तिवारी ने कहा कि दोनों असिस्टेंट प्रोफेसर वीडियो में नियम विरुद्ध काम करते दिखाई दे रहे हैं इसलिए नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सकती है। लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि उनके डांस के बीच कोई तेज रफ्तार वाहन अचानक आ जा जाता और कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता।