ऑनलाइन खाना आर्डर करने और कुछ ही देर में गर्म खाना मिलने से लोगों की जिन्दगी आसान हो गई है। हालांकि खाना पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉयज की जिन्दगी से जुड़ी कई परेशानियां, मुश्किलें भी सामने आ चुकी हैं। कुछ कस्टमर उनके साथ अच्छा व्यवहार करते हैं तो कुछ बेहद बुरा बर्ताव करते हैं। कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो दिल खोलकर मदद के लिए आगे आते हैं।

डिलीवरी बॉय ने बताई परेशानी

टेक कंपनी फ्लैश में मार्केटिंग मैनेजर प्रियांशी चंदेल ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखा और बताया, “मैंने खाने के लिए एक आइसक्रीम आर्डर किया था। लगभग 30-40 मिनट बाद मेरे घर की बेल बजी और मैंने दरवाजा खोला तो सीढ़ियों पर एक डिलीवरी एजेंट बैठा हुआ हाफ रहा था। मैंने उससे पूछा कि इतना हाफ क्यों रहे हो?” तो उसने अपनी पूरी बात बताई, इसके बाद प्रियांशी ने जो किया, उसकी खूब तारीफ हो रही है।

मकान का किराया देने के भी नहीं हैं पैसे

डिलीवरी एजेंट साहिल सिंह ने बताया, “मैडम, मेरे पास डिलीवरी के लिए स्कूटी या कोई और साधन नहीं है, मैं आपके आर्डर को लेकर तीन किमी पैदल चला। मेरे पास बिलकुल पैसे नहीं हैं। मेरे दोस्त ने बचे पैसे ले लिए हैं जिसके साथ मैं अपने युलु को चार्ज करता हूं, मुझे -235 कर्ज में डाल दिया है।” साहिल ने बताया कि मेरे पास अपने मकान मालिक को किराया देने के लिए भी कुछ नहीं बचा है। आपको लग रहा होगा कि मैं फ्रॉड कर रहा हूं लेकिन मैं शिक्षित ईसीई ग्रेड हूं, मैं पहले निंजाकार्ट, बायजूस में काम करता था, कोविड के दौरान अपने घर जम्मू चला गया था।

प्रियांशी चंदेल के पोस्ट का स्क्रीनशॉट

“मैंने एक हफ्ते से नहीं खाया खाना, 25 हजार कमाता था”

प्रियाशी चंदेल के पोस्ट के अनुसार साहिल ने बताया, “इस ऑर्डर की डिलीवरी के लिए भी मुझे केवल 20-25 रुपये मिलेंगे और मुझे 12 से पहले दूसरी डिलीवरी करनी ही होगी वरना फिर मुझे कहीं दूर की डिलीवरी मिलेगी और मेरे पास बाइक नहीं है।” साहिल ने बताया कि उसने एक हफ्ते से खाना भी नहीं खाया, सिर्फ चाय और पानी पीकर काम कर रहा है। उसके माता-पिता बूढ़े हो गये हैं। पहले 25 हजार कमाता था। साहिल ने कहा कि क्या आप मेरे लिए कोई जॉब खोज देंगी?

साहिल की बातें सुनने के बाद प्रियांशी चंदेल ने उसके जरूरी कागजात जैसे- डिग्री, CV, आधार कार्ड, पैन कार्ड शेयर कर लिंक्डइन पर लोगों से मदद मांगी। इसके बाद तमाम लोग साहिल की मदद के लिए आगे आये। प्रियांशी ने बताया कि अब साहिल को जॉब मिल गई है। उन्होंने मदद के लिए आगे आये लोगों को धन्यवाद भी कहा है। सोशल मीडिया पर प्रियांशी चंदेल के इस प्रयास की जमकर तारीफ हो रही है।