लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत मिलने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा। जिसको लेकर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने उन पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि जिसका मायका व ससुराल दोनों जमानत पर है..।
दरअसल अशोक पंडित ने प्रियंका गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह बीजेपी पर प्रहार करते हुए कह रही हैं कि इनके मंत्री के पुत्र ने 6 किसानों को कुचला। क्या उन्होंने इस्तीफा दिया? हमारे प्रधानमंत्री जी बहुत नेक हैं.. सब कहते हैं कि बहुत अच्छे हैं तो उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं मांगा। क्या देश के प्रति उनकी कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं है? आज उसको इस्तीफा मिला है, कल वह खुला घूमेगा।
इस वीडियो के साथ फिल्म मेकर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे रॉबर्ट वाड्रा को यह कहकर डांट रही है कि यह सड़ी हुई सब्जी क्यों लाई। जिसका मायका व ससुराल दोनों जमानत पर चल रहा हो, वो जमानत पर ज्ञान बांट रही हैं। आप धन्य हैं प्रियंका जी लगे रहिए। इसके साथ उन्होंने यह भी लिखा कि आएंगे तो योगी जी, योगी जी हैं तो यूपी सुरक्षित है।
यूजर्स के कमेंट : अशोक पंडित के इस ट्वीट पर विकास नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि हाय, पंडित जी के दिल में किसानों को कुचलने वाले बीजेपी के मंत्री बेटे के लिए कितना दर्द है। आप धन्य हो.. जी लगे रहिए। गोविंद नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अपने पति के बारे में बात नहीं करती हैं। जिन पर जमीन चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे न जाने कितने मामले हैं। कांग्रेस की सरकार रही होती तो अब तक वाड्रा को ईमानदारी के लिए प्रदूषण भी दे दिया गया होता।
गुरप्रीत नाम के एक यूजर ने लिखा कि चुनाव में फायदा उठाने के लिए विपक्ष के नेताओं पर झूठे केस करना बीजेपी वालों की पुरानी आदत है। ये अलग बात है कि साबित नहीं कर पाते हैं। सिद्धार्थ नाम के ट्विटर एकाउंट से कमेंट आया – केंद्र में बीजेपी की सरकार है तो जांच क्यों नहीं करवा लेती। केवल झूठी बातें करके अपना फायदा ढूंढ रही है।