‘भारत छोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) 30 जनवरी दिल्ली बॉर्डर से यूपी के गाजियाबाद के लोनी में दाखिल हो गई है। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कांग्रेस नेता और अपने भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ करते हुए उद्योगपति अडानी और अंबानी (Adani Ambani) पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हुआ तो लोग कई तरह के कमेंट करने लगे।
प्रियंका गांधी ने की राहुल गांधी की तारीफ
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने संबोधन के दौरान उद्योगपति अडानी और अम्बानी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा,” अडानी और अंबानी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया, लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे।” इसके साथ उन्होंने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि मेरे बड़े भाई मुझे तुम पर सबसे ज्यादा गर्व है…वे योद्धा हैं, किसी से डरते नहीं हैं।
प्रियंका ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे। सरकार ने मेरे भाई को पीछे करने के लिए अपनी सत्ता की पूरी ताकत लगा दी है लेकिन वह लड़ रहे हैं। प्रियंका ने यह भी कहा,” देश के सारे पीएसयू खरीद लिए, देश की मीडिया खरीद ली, लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए, न खरीद पाएंगे। मेरे भाई सच का कवच पहन कर चल रहे हैं। भगवान इनका ख्याल रखेंगे, कुछ नहीं होगा।
कांग्रेस नेताओं ने यूं किया रिएक्ट
इस वीडियो को कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो पर लिखा,”आज जब प्रियंका जी ने कहा – ‘मेरे बड़े भाई…तुम पर सबसे ज़्यादा गर्व है…तुम एक योद्धा हो…एक शक्ति है जो तुम्हें सुरक्षित रखेगी’ उस समय बहुत आँखें नम हो गयी थीं – मेरी भी। कांग्रेस राज्यसभा इमरान प्रतापगढ़ी ने कमेंट किया- प्रियंका दीदी ने आज राहुल गांधी जी के लिये जो बोला है उसे सुना जाये।
प्रियंका गांधी के बयान पर आम यूज़र्स के रिएक्शन
@Chitwan86 नाम के एक यूजर ने लिखा,”अडानी साहब ने राजस्थान के साथ व्यवसाय का करार किया है तो क्या गहलोत जी को भी खरीद लिया है, ये कैसा कुतर्क है?” @Jayantjaiswal31 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- जिस नेता की छवि देश की जनता के सामने ही ख़राब हो, उस नेता छवि बिगाड़ने मे कोई पार्टी क्यों अपने फंड क्यों लगाएगी। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिखा कि राजनीति अपनी जगह है लेकिन प्रियंका के बयान ने भाई- बहन के प्रेम को दिखा दिया है।