एक्‍ट्रेस-सिंगर प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने शनिवार (1 दिसंबर) को शादी रचाई। जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में कैथोलिक रीति-रिवाजों के बीच दोनों ने एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम ली। 2 दिसंबर को दोनों हिन्‍दू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह करेंगे। पिछले कुछ वर्षों में जानी मानी शख्सियतों के विदेश में शादी करने के ट्रेंड को तोड़ते हुए प्रियंका ने भारत में ही शादी करने का फैसला किया। उन्होंने इस‍के लिए जोधपुर के उमेद भवन पैलेस को चुना, जिसे शादी करने के लिहाज से दुनिया के सबसे शानदार स्थानों में एक माना जाता है।

शादी की खुशियों के इजहार के लिए उमेद भवन में जोरदार आतिशबाजी की गई। जिसकी तस्‍वीरें, वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू हो गई है। कई लोगों ने आतिशबाजी और पटाखे फोड़े जाने से होने वाले प्रदूषण को लेकर अभिनेत्री के ‘दोहरे मापदंडों’ पर आपत्ति जताई है। दरअसल प्रियंका चोपड़ा कई मौकों पर खुद को अस्‍थमा पीड़‍ित बता चुकी हैं, वह सार्वजनिक मंचों से वायु प्रदूषण कम करने की अपील करती रही हैं।

प्रियंका-निक की शादी में हुई आतिशबाजी (PTI)

कई लोगों ने दीपावली पर पटाखे न जलाने की अपील करने वाले प्रियंका का वीडियो शेयर कर पूछा है कि वह खुद अपनी सलाह पर अमल क्‍यों नहीं कर रही हैं?

बहुत से लोगों ने इन पटाखों को ‘प्रदूषण-मुक्‍त’ बताते हुए पूरे प्रकरण पर चुटकी भी ली। देखें ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:

(Twitter Screenshot)
(Twitter Screenshot)
(Twitter Screenshot)

दूल्हा, दुल्हन ने रॉल्फ लॉरेन द्वारा डिजाइन किये गये कपड़े पहने हुये थे। प्रियंका ने डिजाइनर द्वारा तैयार किया गया वेडिंग गाउन पहन रखा था, जबकि निक ने बैंगनी रंग का परंपरागत कोट पहना था। शादी में दोनों परिवारों के अलावा, मनोरंजन जगत की नामी हस्तियों ने शिरकत की। दिग्‍गज कारोबारी मुकेश अंबानी भी परिवार समेत उमेद भवन पहुंचे।

दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन पर पहुंचे बॉलीवुड सितारे, देखें तस्वीरें

शादी के कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगें, जिसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे। पर्यटकों के लिए महल बंद है। शादी का कार्यक्रम बुधवार को मुंबई में एक पूजा के साथ शुरू हुआ था।