भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए 9 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Assembly Election) पहुंचे थे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने तमाम तरह के दावे और वादे किये। विपक्ष पर हमला बोला और दोबारा से भाजपा को वोट देने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि पहले यह कांग्रेस सत्ता में थी तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं बन पा रहे थे।

हिमाचल प्रदेश सभा में कांग्रेस पर बरसे PM

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी दिल्ली में बैठकर कितना भी काम करना चाहे लेकिन अगर कांग्रेस वाले यहां बैठ गए तो कुछ होने ही नहीं देंगे। मोदी कितना भी कहें कि हिमाचल मेरा घर है, मुझे यहां ये करना है, वो करना है लेकिन वो नहीं करने देंगे। इसका उदाहरण भी है, 2014-17 तक कांग्रेस की सरकार थी और दिल्ली में आपने मुझे बैठाया था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिर्फ 15 घर बनाए। ये कितनी शर्म की बात है। भाजपा की सरकार बनने के बाद 10 हजार घर पास हुए और आठ हजार घर बन भी गये।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@hi_essdee यूजर ने लिखा कि जब ये गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब भी ये आरोप लगाते थे कि कांग्रेस इनको काम नहीं करने दे रही है। अब जब प्रधानमंत्री बन गए है, अब भी आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेसी इनको काम करने नहीं देंगे। @dksharmasge यूजर ने लिखा कि यह कहने को पीएम हैं देश के। इनको देश की सबसे पुरानी पार्टी काम नहीं करने देगी, वैसे इनके कहने से रुस बमबारी भी रोक देता है। कौन सलाहकार इन्हें ऐसे भाषण देने के लिए कहता है? जिससे ट्रोल हो जाते हैं।

@Jay23Sharma नाम के यूजर ने लिखा कि ये पीएम की भाषा मर्यादित होनी चाहिए? क्या ये स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी है? ये गलत है और इसकी निंदा होनी चाहिए। चुनाव आयोग से तो कोई उम्मीद ही नहीं है। अगर कांग्रेस भी ऐसा करती तो क्या ये पीएम बन पाते? @PRASUN_P यूजर ने लिखा कि फिर तो कागजी शेर हैं आप और इतने कमजोर कि राज्य में अन्य पार्टी की सरकार होने पर कुछ कर ही न पाएं! पिछले 70 सालों में तो ऐसा किसी प्रधान सेवक ने नहीं कहा। @MrinalBorah14 यूजर ने लिखा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जहां भी हो, वहां सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम करते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार उत्तराखंड के लोगों ने भी पुरानी परंपरा को बदलते हुए भाजपा को जिताया। उत्तर प्रदेश में भी 40 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई पार्टी फिर से जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सरकार में आई है। हिमाचल प्रदेश के लोग भी इस बार चली आ रही परंपरा को तोड़कर भाजपा को जिताएंगे।