Happy Mothers Day: आज अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस है। विश्वभर में लोग आज के दिन अपनी मां को ट्रिब्यूट दे रहे हैं। मां केवल एक शब्द नहीं है, बल्कि खुद में एक पूरी दुनिया है। ऐसी दुनिया जिसमें बच्चा हमेशा सुरक्षित है। जहां बच्चे को हमेशा प्यार मिलेगा। जहां उसकी हर जरूरत का ख्याल रखा जाएगा। बच्चे को खुश करने के लिए मां अपनी हर सुख-चैन को कुर्बान करने को तैयार रहती है।

दुनिया में सबसे पूजनीय और श्रेष्ठ मां

मां को ‘पहला गुरु’ का दर्जा दिया जाता है। लेकिन ऐसा क्यों इसका प्रेमानंद जी महाराज ने बड़ा सुंदर जवाब दिया है। महाराज जी ने कहा, “दुनिया में सबसे पूजनीय और श्रेष्ठ मां हैं। उन नर्कगामी और पापी लोगों को बारे में क्या कहा जाए जो मां के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, उन्हें दुर्बोली बोलते हैं। जो उन पर हाथ उठा देते हैं। मां ने हमें नौ महीने तक गर्भ में रखा। फिर कितने वर्षों तक हमारा मल-मूत्र साफ किया। अपने खून ने बने दूध को पिला कर हमें पाला।”

यह भी पढ़ें – बिटिया संग डांस करते वक्त स्टेप भूल गए पापा फिर नाराज बच्ची ने स्टेज पर जो किया वो देख हंस पड़ी इंटरनेट की जनता, Viral Video

प्रमानंद जी ने कहा कि उस मां की सेवा करने के वक्त बच्चे उन्हें वृद्धाश्रम भेज देते हैं। माना वो वहां ढेर सारे पैसे दे देंगे, वहां उनकी खूब सेवा होगी, लेकिन उन्हें वो प्यार वहां कौन देगा, जिसकी उन्हें अपने बच्चों से उम्मीद थी।

महाराज जी आगे कहते हैं , “अगर मां ने भी बचपन में तुम्हें अनाथ आश्रम में भेज दिया होता तो। आज जब मां की सेवा का अवसर आया तो यह जवान-जवान बच्चे वीआईपी बनते हैं। इसलिए कह रहा कि जिन लोगों की मां हों उन्हें और किसी देवी-देवता को पूजने की जरूरत नहीं है।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

उन्होंने कहा, “सबसे बड़ी देवी मां है। सबसे बड़ी पूजा मां है। अगर तुमने मां की पूजा कर ली, उनकी सेवा कर ली, तो भगवान को प्रसन्न कर लिया। मां महामहिम गुरु है। इसलिए मां को मनुष्य लोक में प्रथम गुरु, प्रथम देव मानना चाहिए। हमारे वेद कहते हैं – मातृ देव्यो भवः।”

यह भी पढ़ें – ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सवाल पूछ रही थी रिपोर्टर, शख्स ने कह दी ऐसी बात, दंग हो गए लोग, Viral Video

महाराज जी के इन वचनों ने इंटरनेट की जनता को भावुक कर दिया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को महज चार घंटे के भीतर लाखों लोगों ने देखा। वीडियो के कमेंट सेक्शन में वो उन्हें नमन करते दिखे। साथ ही मां के लिए प्यार भी उढ़ेलते दिखे।