कर्णाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बजरंगबली को मुद्दा बनाया। कांग्रेस की तरफ बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही गई थी। इसी वजह से कर्णाटक विधानसभा चुनाव के दौरान तमाम मुद्दे ‘बजरंग बली’ के इर्द-गिर्द घूमते रहे। ऐसे में विरोधियों ने तंज कसना शुरू कर दिया कि श्री राम के बाद अब भाजपा बजरंग बली को मुद्दा बनाना चाहती है। वोटिंग की प्रक्रिया खत्म होने के एक दिन बाद जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने भाजपा पर तंज कसा है।
प्रशांत भूषण ने किया ट्वीट
प्रशांत भूषण ने रामायण के दृश्य पर बने मीम को शेयर कर भाजपा पर तंज कसा है। इसमें राम को लक्ष्मण से यह कहते हुए दिखाया गया है कि “लक्ष्मण चुनाव आ रहे हैं लेकिन भाजपा वालों ने हमें याद नहीं किया।” इसके जवाब में लक्ष्मण कहते हैं कि भैया, इसबार वो बजरंग बली से काम चला रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@AvuxChemicals यूजर ने लिखा कि प्रशांत भूषण जी आपको भगवान का चित्र डालने का ये अधिकार किसी ने नहीं दिया। राजनीति करें, तुष्टिकरण नहीं। @ThePlaycardGirl यूजर ने लिखा कि प्रशांत जी हिंदू समुदाय के बहुसंख्यक लोग सहिष्णु हैं, इसलिए वह अपने देवी-देवता पर इस तरह का कार्टून बनाते हुए देखकर केवल शांत रह सकते हैं, पर अगर आपने पैगंबर जी पर कोई कार्टून बनाया होता तो अभी तक आपके 35 टुकड़े हो गए होते। @Rssmpnitin यूजर ने लिखा कि अयोध्या में गंगनचुंबी राममंदिर का निर्माण हो रहा है, भूल गए क्या?
@AbhayPr33435578 यूजर ने लिखा कि राजनीति करनी है तो असा मुद्दों पर कीजिये। हिंदू हैं, इसलिए सहज हैं। किसी और धर्म पर ऐसी टिप्पणी करके देखिए। सारी राजनीति बेकार हो जाएगी। @RaviBajwan1 यूजर ने लिखा कि आप किसी भी पार्टी का समर्थन करो, हमें उससे मतलब नहीं लेकिन भगवान पर इस तरह की टिप्पणी नहीं। एक यूजर ने लिखा कि इनकी इस हरकत के बाद हिंदू इन्हें समर्थन करते हैं, हिंदुत्व का यही दुर्भाग्य है।
दरअसल कर्णाटक विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस की तरफ से वादा किया कि जाति और धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के लिए बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी और ऐसे संगठनों को प्रतिबंधित भी किया जा सकता है। इसको बजरंगबली से जोड़ते हुए भाजपा ने इसे मुद्दा बना दिया था।