प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा पर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने 10 अक्टूबर को भरूच जिले के आमोद में 8,000 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने पीएम मोदी की रैली की खाली कुर्सियों का एक वीडियो शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। जिसे फेक बताते हुए लोगों ने ट्रोल किया।
प्रशांत भूषण ने किया ऐसा ट्वीट
वकील प्रशांत भूषण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में लगाई गई कुर्सियां खाली नजर आ रही है और कुछ लोग लौटते दिखाई दे रहे हैं। वहीं टीवी पर पीएम मोदी का भाषण चल रहा है। इस वीडियो के साथ प्रशांत भूषण ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री की गुजरात में विशाल चुनावी रैली। उनकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक।’
लोगों ने किया ट्रोल
प्रशांत भूषण द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो रैली खत्म हो जाने के बाद का है और उनके भाषण दोबारा सुनाए जा रहे हैं। बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने लिखा कि मैंने तुम्हें कुर्सियां लगाने भेजा था दिमाग लगाने नहीं। जो काम तुम्हारे बस का नहीं है, वो ना ही करो तो अच्छा है। बाकी ये वीडियो रैली खत्म होने के बाद का है और मंच पर कोई नहीं है। पत्रकार अशोक श्रीवास्तव लिखते हैं, ‘अच्छे से अच्छा वकील भी नफरत ही हो जाता है तो सामान्य समझ खो बैठता है। प्रशांत भूषण जी कुर्सियां खाली हैं तो स्टेज भी खाली हैं। टीवी पर रिपीट टेलीकास्ट चल रहा है। क्यों इस उम्र में बेज्जती करा रहे हो।
हेमेंद्र त्रिपाठी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अरे प्रशांत भूषण फेक न्यूज़ क्यों फैला रहे हो? मैंने जो वीडियो भेजी है, वह आज की है।’ शुभम शुक्ला नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि वीडियो रैली शुरू होने के काफी पहले का है। तब मंच खाली था और व्यवस्थापक व्यवस्था में लगे हुए थे। टेलीविजन में टेलीकास्ट चल रहा है। कृपया झूठ ना फैलाएं।
शांता कुमार नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि जिस तरह कुर्सियां खाली हैं, उसी तरह मंच भी खाली है। लोगों को जागरूक कीजिए। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं तो वहीं 15 सौ लोगों ने कमेंट किया है और 8 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। उनके वीडियो को ज्यादातर लोगों ने फेक बताते हुए तंज कसा है।