केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) द्वारा 14 जून यानी मंगलवार को ‘अग्नीपथ भर्ती योजना’ (Agneepath Recruitment Scheme) की घोषणा की। सेना के तीनों प्रमुखों के साथ मौजूद राजनाथ सिंह ने इस स्कीम की शुरुआत के साथ इसके कई फायदे बताएं। वहीं केंद्र सरकार की इस योजना को लेकर विपक्षी दल कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस नेता का ट्वीट : आचार्य प्रमोद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पूछा कि टंपरेरी जॉब तो ‘चपरासी’ भी लगवा देते हैं, इसमें ‘चौकीदार’ की क्या जरूरत है? कांग्रेस नेता द्वारा किए गए ट्वीट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके समर्थन में कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कटाक्ष करते हुए जवाब दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : सुरेंद्र सिंह नाम के एक यूज़र ने सवाल किया कि तो फिर क्यों सारे चपरासी बेरोजगारों की तरह राहुल गांधी के पीछे घूम रहे हैं? इकबाल सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – अग्निवीर का आईडिया तुम लोगों की समझ से बाहर है। इसकी महत्ता तो अपनी मातृभूमि से प्रेम करने वाले लोग ही समझ सकते हैं। आर के शर्मा नाम के एक यूजर चुटकी लेते हुए कमेंट करते हैं कि चौकीदारी कांग्रेस के लिए हो रही है ताकि चोर दरवाजे से फिर सत्ता में ना आ जाए।
विक्रम सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं – इस सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी नहीं तो भविष्य अंधकार में चला जाएगा। आकाश ठाकुर नाम के एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए कि पीएम नरेंद्र मोदी रोजगार के लिए सोच रहे हैं और उन्हें गलत साबित करने के लिए आप लोग बैठे हैं। राकेश नाम के एक यूजर ने पूछा कि वैसे प्रियंका गांधी इस स्कीम के लिए कब आंदोलन शुरू करेंगी?
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी उठाया सवाल : वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लिखा कि सरकार भी 5 सालों के लिए चुनी जाती है फिर युवाओं को सिर्फ 4 साल देश की सेवा करने का मौका क्यों? कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कमेंट किया है कि पूर्व रक्षा प्रमुख और विशेषज्ञों ने अग्निपथ पर गहन चिंता जताते हुए सरकार से इसको को किसी भी हाल में रोकने की सलाह दी है। कारण चिंतनीय है, यह करना खतरनाक साबित होगा।