सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें से कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जो हमारे दिल को छू लेते हैं। कई वीडियो इतने अच्छे लगते हैं कि लोग अपने दोस्तों को शेयर करने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कई लोग इमोशनल हो रहे हैं और देश के प्रति मजदूर के प्रेम को सैल्यूट कर रहे हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर cyberdddd नामक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि इस शख्स का सम्मान कीजिए, जब इसके आस-पास मौजूद सभी लोग चल फिर रहे हैं तब यह राष्ट्रगान सुनकर अपनी जगह पर चुपचाप खड़ा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बिल्डिंग की दीवार पेंट कर रहा है।

  • चुपचाप रहा खड़ा

वह दीवार के पास सकरी जगह पर खड़ा है। उसके हाथ में पेंट करने वाला ब्रश है, पास में एक बाल्टी रखी हुई है। वह ब्रश पकड़े हुए चुपचाप अपनी जगह पर मूर्ति की तरह खड़ा है। वायरल वीडियो के अनुसार, शख्स जब पेंट कर रहा था तो उसी समय उसे राष्ट्रगान सुनाई दिया, जिसके सम्मान में वह चुपचाप उसी मुद्रा में खड़ा रहा जैसा वह था।

हालांकि वीडियो में आस-पास स्कूली छात्र और अन्य लोग आते-जाते दिख रहे हैं। इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है। लोगों ने शख्स के इस कदम की तारीफ की है, उसे सराहा है जबकि आस-पास चलते दिख रहे लोगों की खरी-खरी सुनाई है। एक यूजर ने लिखा है कि शिक्षित होना बड़ी बात नहीं है बल्कि राष्ट्र के सम्मान करना, अपने देश का मान रखना बड़ी बात है। हमें अपने देश का सम्मान करना चाहिए (भारत माता की जय)। एक अन्य ने लिखा है कि यह शख्स वीडियो में दिख रहे स्कूली छात्रो से अधिक शिक्षित है। एक अन्य ने शख्स की तारीफ की है, वैसे इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?

Sewing Hack Viral Video: सुई में धागा डालने के लिए एक टैबलेट के खाली स्ट्रीप का इस्तेमाल किया गया है। खाली स्ट्रीप को लंबा और पतला काट लिया जाता है, इसके बाद थोड़ा सा और काटकर खांचा तैयार कर लिया जाता है। देखें वायरल वीडियो।