सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। लोग वायरल होने के लिए उल्टी-सीधी हरकतें करते हैं औऱ रील बनाते हैं। इनमें से कई वीडियो वायरल भी हो जाते हैं। इनमें से कुछ वीडियो को देखकर हंसी छूट जाती हैं तो कुछ को देखकर गुस्सा आ जाता है। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर माथा ही पकड़ लेते हैं। फिलहाल हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसे देखकर तो लोग हैरान हो जा रहे हैं। चलिए बताते हैं कि इस वीडियो में ऐसा क्या है।

बॉयफ्रेंड के साथ पिज्जा खा रही थी बहन, अचानक रॉड लेकर पहुंचे भाई ने बरसाए लात-घूसे; लड़की को जड़े थप्पड़ और… Video Viral

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कम उम्र की महिला एक पुलिस वाले चचा के साथ कार से कहीं जा रही है। चचा वर्दी में हैं और गाड़ी चला रहे हैं। महिला उनकी बगल की सीट पर बैठी है। रील के बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है। पीछे बच्चे बैठै हैं, महिला मोबाइल से वीडियो शूट कर रही है हालांकि उसकी आंखों में आंसू हैं और गाल पर भी आंसू गिरे हुए दिख रहे हैं। इस बीच वह सिगरेट भी पी रहा है, कश लगा रही है औऱ पुलिस वाले चचा भी इस वीडियो नजर आ रहे हैं। उन्होंने वर्दी के साथ गमछा भी ओढ़ रखा है। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर कई लोगों का गु्स्सा फूट पड़ा है। वीडियो को @WaleAyodhy70737 यूजर ने शेयर किया है।

उई अम्मा… गाने पर कॉलेज की छात्रा ने सहेलियां संग किया ऐसा खतरनाक डांस, बंद करना पड़ा कमेंट बॉक्स, देखें Video Viral

वीडियो के कैप्शन में लिखा है ”बुढ़ापे में पुलिस वाले चिचा वर्दी पहनकर अपनी पतोह के साथ रील बना रहे हैं। बस एक बार आपकी हिस्टरी मिल जाए फिर जो होगा प्रशासन जाने।” हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लोगों ने वीडियो को कमेंट बॉक्स में जमकर खरी-खरी सुनाई है।

आप भी देखिए यह वायरल वीडियो-