केरल के कायमकुला के एक प्रेमी जोड़े की खूब चर्चा हो रही है। दोनों शादी की वजह से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल 18 साल की अल्फिया और 21 साल के अखिल की शादी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। पुलिस तक मामला पहुंचा गया था।
धर्म अलग होने के बाद भी अल्फिया और अखिल ने तय करने का मन बना लिया लेकिन घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। हालांकि दोनों ने किसी की भी परवाह किए बिना शादी करने का फैसला ले लिया और यही वजह है कि इस शादी को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
16 जून अल्फिया अपना घर छोड़कर तिरुवनंतपुरम आ पहुंची, जहां अल्फिया और अखिल दोनों 17 जून को मंदिर में शादी करने वाले थे लेकिन इसी बीच पुलिस वहां आ पहुंची। दुल्हन के घर वालों ने आल्फिया के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई थी यही वजह है कि पुलिस दुल्हन को घसीटकर अपने साथ ले गई। हालांकि दुल्हन (अल्फिया) चिल्लाकर बताती रही कि वह यहां से नहीं जाना चाहती लेकिन पुलिस जबरदस्ती खींचते हुए उसे ले गई।
पुलिस की कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकतर लोग दूल्हा और दुल्हन के पक्ष में खड़े हुए। अल्फिया ने बताया कि वो लगातार पुलिसकर्मियों से कहती रही कि मेरे घर वाले नहीं चाहते हैं कि मैं अखिल से शादी करूं, लेकिन मैं बालिग हूं और अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले सकती हूं।
हालांकि अंत में प्रेमी जोड़े की जीत हुई और पुलिस ने अल्फिया को छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि 20 जून को दोनों शादी करने वाले हैं। पुलिस ने कहा कि ‘हमें लड़की को कोर्ट में पेश करना था, यही कारण था कि हमने जबरदस्ती करना पड़ा।’
सोशल मीडिया पर अल्फिया और अखिल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अधिकतर लोग दोनों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं और शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं दुल्हन बनी अल्फिया के साथ जबरदस्ती करने के बाद केरल पुलिस लोगों के निशाने पर आ गई। केरल पुलिस ने कहा कि वह बस अपनी ड्यूटी कर रहे थे। दुल्हन को कोर्ट में पेश करना था लेकिन दोनों सुन नहीं रहे थे, इसलिए जबरदस्ती करना पड़ा।