Police Man Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक सड़क किनारे बैठे फेरीवाले से खीरे खरीदते नजर आ रहे हैं। पहले तो फेरीवाले को लगता है कि पुलिसवाले हमेशा की तरह मुफ्त में खीरे खाकर चले जाएंगे, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया।
पुलिसवाले ने चुकाई पूरी कीमत
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर satish_helpingcop ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बड़ी सहजता से फेरीवाले से खीरे ले-लेकर खा रहे हैं। खुद खाने के साथ ही वे आसपास मौजूद लोगों को भी खीरा ऑफर करते हैं। इन सब के बीच फेरीवाले के भाव से स्पष्ट है कि उसके मन में खीरे की कीमत को लेकर चिंता है। हालांकि, आखिर में जो होता है, उसे देख उसके चेहरे पर हंसी आ जाती है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि सारा खीरा खत्म होने के बाद पुलिस वाला फेरीवाले के पास जाता है और अपने बटुए से पैसे निकालकर उसे देता है। वो पहले तो पैसे लेने से मना करता है, लेकिन पुलिसवाले के कहने पर पैसे स्वीकार कर लेता है। इस दौरान फेरीवाले के चेहरे पर खुशी झलक उठती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से हैरान और प्रभावित होते हुए टिप्पणी की है। एक यूजर ने कहा, “चलो आज के टाइम में वीडियो के ही बहाने किसी गरीब की मदद हो जाती है।”
दूसरे यूजर ने कहा, “ऐसे पुलिस वाले सर को दिल से सैल्यूट है।” तीसरे यूजर ने कहा, “कैमरे के सामने तो हर्र कोई अच्छा है, मजा तब है जब कोई देख ना रहा हो और आप तब भी अच्छा करें।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यहां भी खुद की कमाई के लिए ही ये वीडियो बनाया है, सबको पता है पुलिस कितनी ईमानदार है और कितनी नहीं।”
बहरहाल, इस वायरल क्लिप ने यह साबित किया है कि छोटी-छोटी इंसानियत की बातें लोगों के दिलों में बड़ी जगह बना लेती हैं, जिस तरह से पुलिसकर्मियों ने उस गरीब फेरीवाले की इज्जत रखी, वह समाज के लिए एक प्रेरणा है। वीडियो के अंत में फेरीवाले को मुस्कुराते और पुलिसवालों को धन्यवाद करते देखा जा सकता है। इस छोटे से पल ने इंटरनेट पर बड़ी सकारात्मकता फैलाई है।