Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग पुलिस की इंसानियत को सलाम कर रहे हैं। वीडियो में एक पुलिसकर्मी संकरे गड्ढे में गिरे डॉगी के बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी सूझबूझ दिखाता नजर आ रहा है।

पुलिसवाले ने इस तरह बचाई छोटे डॉगी की जान

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि एक छोटा पिल्ला गलती से संकरे गड्ढे में गिर जाता है और लगातार रो रहा होता है। आस-पास मौजूद लोग मदद की कोशिश करते हैं लेकिन गड्ढा इतना संकरा होता है कि कोई नीचे उतरने में सक्षम नहीं होता है। तभी एक पुलिसवाला आता है और रस्सी और पतले पाइप की मदद से उस छोटे डॉगी को सही-सलामत बाहर निकाल लेता है।

वीडियो में दिखाया गया है कि पुलिसवाला रस्सी को गड्ढे में डालता है ताकि पिल्ला उसे थाम ले। हालांकि, पकड़ बीच में ही ना छूट जाए इसलिए उन्होंने एक पतले पाइप को भी रस्सी के सहारे अंदर डाला ताकी वो एक ग्रिप बना सकें। इस तरह वे पिल्ले को संकरे गड्ढे से बाहर खींच लेते हैं। बाहर आने के बाद वो दौड़कर अपनी मां के पास जाता है।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठे बच्चे ने गाया पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत, Viral Video देख यूजर्स का दिल हो गया खुश, कहा – कितनी प्यारी आवाज है इसकी

पुलिसकर्मी की यह बहादुरी और दयालुता देखकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं। जबकि डॉगी का बच्चा पुलिसवाले के पैरों से लिपट जाता है, मानो अपनी जान बचाने के लिए उसे धन्यवाद कह रहा हो।

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram, Facebook और X (Twitter) पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग इस पुलिसवाले की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा – इस भीड़ में ऐसा पुलिस वाला मिलना मुश्किल है, सैल्यूट है सर। दूसरे यूजर ने लिखा – रूह की तो एक बार बात चली फिर माधव आए इंसान बन कर वो भी बेजुबां के भगवान बनकर।

पालतू डॉगी को हो गया था अनहोनी का एहसास, कार हादसे में ऐसे बचाई मालकिन की जान, Viral Video देख यूजर्स चौंके

एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – सलाम है ऐसे पुलिसवाले को। बहरहाल वीडियो देखकर हर किसी का दिल पिघल गया। यह केवल एक रेस्क्यू नहीं बल्कि इंसानियत और दया का अद्भुत उदाहरण है जो बताता है कि सच्चे हीरो वो होते हैं जो हर जीव की कद्र करते हैं।