Viral Video Police Help: भारतीय रेल की भीड़ और धक्कम-धक्की के बीच अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो परेशान करती हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने मानवता पर विश्वास और गहरा कर दिया है। यह कहानी एक ऐसे पुलिस अधिकारी (Police Officer) की है, जिसने अपनी ड्यूटी की सीमाओं से परे जाकर एक असहाय परिवार की मदद की।

पुलिस ने महिला-बच्चों की मदद की

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के एक जनरल डिब्बे में भारी भीड़ है। कोच के दरवाजे के पास, जहां से लोगों का आना-जाना लगा रहता है, वहां दो महिला अपने छोटे बच्चों के साथ फर्श पर बैठी हुई थी। भीड़ इतनी थी कि उन्हें पैर फैलाने तक की जगह नहीं मिल रही थी।

VIDEO: ‘पापा गरीब हैं, मुझे पढ़ा नहीं पाएंगे’, सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंची छात्रा को पुलिस ने रोका तो फूट-फूटकर रोई

तभी वहां से गुजर रहे एक पुलिस अधिकारी की नजर उन मासूमों और बेबस मां पर पड़ी। अधिकारी ने बिना देर किए सीट का इंतजाम। उन्होंने अपनी सूझबूझ और प्रभाव का इस्तेमाल कर अधिकारी ने अन्य यात्रियों से आग्रह किया और उस महिला व बच्चों के लिए बैठने की सुरक्षित जगह सुनिश्चित की।

यहां देखें वायरल वीडियो –

पुलिस जवान ने मानवता के साथ-साथ सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी। दरअसल, गेट के पास बैठना जानलेवा हो सकता था, ऐसे में अधिकारी ने उन्हें वहां से हटाकर डिब्बे के सुरक्षित हिस्से में शिफ्ट कराया। जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों ने पुलिसकर्मी की संवेदनशीलता की जमकर तारीफ की।

‘मर्दों को भी दर्द होता है…’ मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर बिलखते शख्स का Video वायरल, रूह कंपा देगी यह खामोश चीख

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा : “असली सेवा यही है। वर्दी सिर्फ डर पैदा करने के लिए नहीं, बल्कि बेबसों का सहारा बनने के लिए भी होती है।” दूसरे कमेंट में लिखा था – “इस अधिकारी ने साबित कर दिया कि वर्दी के भीतर भी एक धड़कता हुआ दिल होता है। हमें ऐसे और अफसरों की जरूरत है।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – “वर्दी सिर्फ कानून नहीं निभाती, कभी-कभी इंसानियत भी सिखा देती है। हमें अपनी पुलिस पर गर्व है।

लोग इस वीडियो को ‘पॉजिटिविटी’ के प्रतीक के रूप में जमकर शेयर कर रहे हैं। अक्सर हम भीड़ में दूसरों की तकलीफों को अनदेखा कर देते हैं, लेकिन इस अधिकारी के छोटे से प्रयास ने न केवल एक परिवार का सफर आसान बनाया, बल्कि समाज को ‘सहानुभूति’ (Empathy) का पाठ भी पढ़ाया। यह वीडियो याद दिलाता है कि सच्ची सेवा केवल आदेशों का पालन करना नहीं, बल्कि करुणा के साथ पेश आना है।