देश में मराठी और हिंदी को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक विदेशी महिला ने गजब की मिसाल पेश की है। दरअसल, इंटरनेट पर इस विदेशी महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पोलैंड की महिला मलयालम भाषा में कुछ बातचीत कर रही है। यह महिला केरल में अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने पहुंची थी। वहां उसने स्थानीय बच्चों से मलयालम भाषा में कुछ बातचीत की। विदेशी महिला के मुंह से मलयालम सुनकर वह बच्चे भी हैरान हुए और उनका रिएक्शन इस वीडियो में रिकॉर्ड हो गया। यही वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल है।
विदेशी महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
एमिलिया पिएत्र्जिक नाम की इस महिला ने यह वीडियो अपने ही इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है। महिला ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “हमारे एक दोस्त की शादी में मैंने बच्चों से मलयालम में बातचीत करके उन्हें सरप्राइज देने का फैसला किया। उनके चेहरों का भाव अनमोल था – पहले हैरानी, फिर हंसी और फिर ढेर सारे सवाल। एक विदेशी होने के नाते, ऐसे पल मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं… सिर्फ़ भाषा सीखना ही नहीं, बल्कि अगली पीढ़ी से उनकी मातृभाषा में जुड़ना भी। ये छोटी-छोटी बातें ही हैं जो मुझे सिर्फ़ मेहमान न होकर, संस्कृति का हिस्सा होने का एहसास दिलाती हैं।”
एक्सीडेंट का यह वीडियो देख दहल जाएगा दिल, लड़की ने बाइक का बनाया हेलीकॉप्टर; हेलमेट ने बचाई जान
महिला के शब्द बच्चों के चेहरे पर ले आए खुशी
महिला ने आगे कहा, “और सच कहूं तो, बच्चों ने मुझे किसी भी कक्षा से ज़्यादा आत्मविश्वास दिया – उनकी खुशी ही मुझे रोज मलयालम सीखने के लिए प्रेरित करती रही।” बता दें कि इस वीडियो में Emilia Pietrzyk पहले लड़कियों के पास जाती है और फिर उनसे मलयालम में बातचीत करती है। उनसे सवाल पूछती हैं और उनकी प्रतिक्रियाओं का जवाब देती हैं। लड़कियां उनकी भाषा सुनकर खिलखिला उठती हैं और वे खुशी से खिलखिलाकर हंसने लगती हैं जब वह देखती हैं कि एक विदेशी महिला उनकी ही भाषा में बातचीत कर रही है।
देखें वीडियो