प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय तीन यूरोपीय देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह पत्रकारों से बात करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच वा ओह माय गॉड कहते हैं। इसी वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी पर तंज कसा है।
वायरल वीडियो में क्या है? : पीएम नरेंद्र मोदी एक सभा को संबोधित करने के बाद जब बाहर निकले तो भारतीय पत्रकार उनसे सवाल करने लगे। इस दौरान कुछ पत्रकारों ने उनसे पूछा, ‘सर हमें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।’ इस सवाल पर आश्चर्य जताते हुए पीएम मोदी की ओर से कहा गया – ओह माय गॉड.. मैं पूछ लूंगा कि ऐसे कैसे हो गया। इसके साथ उन्होंने जाते-जाते पत्रकारों को अपनी तबीयत संभालने को भी कह गए।
कांग्रेस नेताओं ने यूं साधा निशाना : कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने इस वीडियो को साझा कर लिखा कि टेलीप्रॉन्पटर ना होने पर इसी तरह की प्रतिक्रिया निकलती है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि भक्तों को मिला नया नारा। आर एस एस और बी जे पी हेड क्वार्टर में चारों तरफ कंफ्यूजन की लहर.. हम बोले तो क्या बोलें, करें तो क्या करें? कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने इस वीडियो के साथ कमेंट किया, ‘ भारत में जय श्री राम विदेश में ओह माय गॉड।’
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि 8 साल बाद एकाएक बहुत से कैमरे और सवाल पूछते ही मन की बात काफूर हो गई साहब की। सपा नेता प्रमोद यादव द्वारा कमेंट किया गया, ‘ प्रधानमंत्री जी अब हिंदुत्व, सनातन धर्म त्याग कर ओह माय गॉड बोल रहे हैं। मुंह में राम राम, श्री राम, हे राम की जगह आपके दिल में ईसाई धर्म घर कर गया है।
आम यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इनके लोग केवल 5 सेकेंड के इस तरह का वीडियो बनाकर पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ेंगे। हारने के बाद ईवीएम को दोषी बताने लगेंगे। फिज़ा नाम की एक यूजर लिखती हैं – पीएम मोदी जहां रहते हैं वैसी ही भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उनके ओह माय गॉड कहने पर इतना बवाल क्यों किया जा रहा है?