कर्नाटक विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से कई भाजपा नेता नाराज बताये जा रहे हैं। कुछ नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया और दूसरे दल का दामन थाम लिया। इसी बीच पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा से प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बात की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने नाराज भाजपा नेता से की बात
बताजा जा रहा है कि केएस ईश्वरप्पा अपने बेटे के लिए टिकट चाहते थे लेकिन मिला नहीं, जिससे वह पार्टी से नाराज थे। उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया। पीएम मोदी ने केएस ईश्वरप्पा के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की। इस बातचीत का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं वहीं कांग्रेस के नेता तंज कस रहे हैं।
कांग्रेस ने कसा तंज
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा है कि ऐसी भगदड़ मची है कर्नाटक भाजपा में कि सब छोड़ छोड़ कर भाग रहे हैं और अब ख़ुद प्रधानमंत्री मोदी को ईश्वरप्पा को फ़ोन करके ना छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। लगे हाथ यह भी बता दें यह वही ईश्वरप्पा हैं जिनपर 40% कमीशन का आरोप लगा कर भाजपा के कार्यकर्ता संतोष पाटिल ने आत्महत्या कर ली थी। संतोष नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसा ही कॉल पीएम मोदी ने हिमाचल में एक पूर्व भाजपा नेता को भी किया था, नतीजों में भाजपा हार गई थी।
@RutwikSadavarte यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं पार्टी में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करना और कांग्रेस ईश्वरप्पा को एक भ्रष्ट नेता कह रही थी, लेकिन ईश्वरप्पा ने पार्टियों के शासन का पालन किया और इस चुनाव में न लड़ने का फैसला किया, ईश्वरप्पा भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणा हैं। @Tweet_to_Abhi यूजर ने लिखा कि मोदी जी एक भ्रष्ट व्यक्ति का समर्थन क्यों कर रहे हैं? क्या मोदी जी भी भ्रष्ट हैं? क्या 40% कमीशन योजना पर मोदी जी का आशीर्वाद था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बात केएस ईश्वरप्पा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे उनके (प्रधानमंत्री) कॉल की उम्मीद नहीं थी, इससे मैं शिवमोग्गा शहर जीतने के लिए प्रेरित हुआ हूं और हम कर्नाटक में भाजपा सरकार को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यह कुछ खास नहीं है जो मैंने किया है। मैंने पीएम को भी यही बताया है।